एबीएसआरयू ने लगाया रक्तदान शिविर

आसनसोल : ऑल बंगाल सेल्स रिप्रजेनटेटिव यूनियन की आसनसोल शाखा ने शनिवार को बीएनआर स्थित जिला ग्रंथागार के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, आरके मिशन के स्वामी सोमात्मानंद महाराज, इमाम इमामदुल्ला रसीदी, सिविल राइट्स एसोसिएशन के जयंत बसु, एबीएसआरयू के सचिव विकास गांगुली, अध्यक्ष अंजन आलोक बोस, सुब्रत राय, देवव्रत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 12:11 AM
आसनसोल : ऑल बंगाल सेल्स रिप्रजेनटेटिव यूनियन की आसनसोल शाखा ने शनिवार को बीएनआर स्थित जिला ग्रंथागार के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, आरके मिशन के स्वामी सोमात्मानंद महाराज, इमाम इमामदुल्ला रसीदी, सिविल राइट्स एसोसिएशन के जयंत बसु, एबीएसआरयू के सचिव विकास गांगुली, अध्यक्ष अंजन आलोक बोस, सुब्रत राय, देवव्रत नियोगी, सुहीद घोष, दीपक दास, डॉ संजीव चटर्जी, बेनुसेन गुप्ता, विमान दा आदि उपस्थित थे. शिविर में कुल 29 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि एबीएसआरयू के रक्तदान शिविर की जितनी भी सराहना की जाये, वह कम है. इस गरमी के समय में रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है. एबीएसआरयू को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आसनसोल सिटी भाईचारे का शहर है. सभी को मिलजुल कर सांप्रदायिक सौहार्द एवं सदभावना बनाये रखना है. आसनसोल शहर को विकास की ओर अग्रसर करना है.

Next Article

Exit mobile version