नदी दीवार निर्माण का निरीक्षण किया बोरो चेयरमैन ने

आसनसोल : बरसात में गारूई नदी की बाढ़ से वार्ड संख्या 25 अंतर्गत हाजीनगर के निकटवर्ती इलाकों में होने वाली जन धन क्षति को रोकने के लिए फजलू ब्रिज से हाजी नगर तक चल रहे दीवार निर्माण का बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर व स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी ने मुआयना किया. निगम के इंजीनियरिंग विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 12:18 AM
आसनसोल : बरसात में गारूई नदी की बाढ़ से वार्ड संख्या 25 अंतर्गत हाजीनगर के निकटवर्ती इलाकों में होने वाली जन धन क्षति को रोकने के लिए फजलू ब्रिज से हाजी नगर तक चल रहे दीवार निर्माण का बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर व स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी ने मुआयना किया. निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व स्टॉफ आदि उपस्थित थे.
स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी ने कहा कि मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर नगर निगम के 75 लाख की राशि से हाजी नगर में गारूई नदी के किनारे दीवार निर्माण चल रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान नदी का अतिरिक्त पानी गारूई नदी से सटे हाजी नगर के किनारे रह रहे सैकडों लोगों के घरों, दुकानों में प्रवेश कर जाने से प्रति वर्ष जनधन की भारी क्षति होती है. लोग अपना मकान छोड कर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां आश्रय लेने को विवश होते हैं. उन्होंने कहा कि दिवाल बनने से मिट्टी का कटाव रूकेगा और नदी का पानी लोगों के घरों में प्रवेश नहीं करेगा.

Next Article

Exit mobile version