तृणमूल नेताओं ने रैली निकालकर जताया विरोध, कहा – केंद्र सरकार को कॉरपोरेट घरानों की चिंता
आसनसोल : पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के प्रतिवाद में तृणमूल यूथ कांग्रेस आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के कार्यकर्ताओं ने वार्ड संख्या 13 अंतर्गत काखोया ग्राम से गिरमिंट बाजार तक रैली निकाली. रैली में शामिल कार्यकर्ता हाथों में पेट्रोल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो के बैनर लिये हुए नारे लगा […]
आसनसोल : पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के प्रतिवाद में तृणमूल यूथ कांग्रेस आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के कार्यकर्ताओं ने वार्ड संख्या 13 अंतर्गत काखोया ग्राम से गिरमिंट बाजार तक रैली निकाली. रैली में शामिल कार्यकर्ता हाथों में पेट्रोल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लो के बैनर लिये हुए नारे लगा रहे थे. मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, तृणमूल यूथ कांग्रेस आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के अध्यक्ष पवन कुमार साव, पार्षद विवेक बनर्जी आदि शामिल थे. गिरमिंट बाजार पहुंचने पर रैली सभा में बदल गयी.
संबोधित करते हुए राज्य के श्रम,विधि व न्याय तथा पीएचइडी मंत्री मलय घटक ने कहा कि केंद्र सरकार के लगातार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य बढ़ाये जाने से मध्यवर्गीय परिवारों का बजट प्रभावित हो रहा है. पेट्रोल तथा डीजल की मूल्य वृद्धि से यातायात शूल्क ओर किराया बढ़ेगा. जिससे रोजमर्रा के उपयोगी सामानों के मूल्य बढ़ेंगे. परिणामस्वरूम पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे देश की जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ बढेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के आम जनता के लिए बल्कि कॉरपोरेट घरानों के सुख सुविधाओं की परवाह करती है.