गणतंत्र का दिखावा कर रहीं सीएम, विकास के नाम बना रहीं बेवकूफ

बांकुड़ा : माकपा ने 34 वर्षों तक गणतंत्र को नष्ट किया. जनता ने उसे सबक सिखाते हुये परिवर्तन किया लेकिन चोरों को भगाने के चक्कर में डकैत सत्ता में आ गये. यह बात तामलीबांध की एक धिक्कार सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता मुकुल राय ने कही. श्री राय ने कहा कि जिले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 5:31 AM
बांकुड़ा : माकपा ने 34 वर्षों तक गणतंत्र को नष्ट किया. जनता ने उसे सबक सिखाते हुये परिवर्तन किया लेकिन चोरों को भगाने के चक्कर में डकैत सत्ता में आ गये. यह बात तामलीबांध की एक धिक्कार सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता मुकुल राय ने कही. श्री राय ने कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था पर जमकर प्रहार बोला. बांकुड़ा एसपी पर परोक्ष वार करते हुये कहा कि उन्हें देखकर करुणा आती है, जिन्होंने पंचायत चुनाव में कानून-व्यवस्था पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया.
आंखें मूंदने का नतीजा है कि 2003 में जहां 61 लाशें गिरी थीं, 2018 में 73 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इसकी पूरी जिम्मेदारी ममता बनर्जी को लेनी होगी. जिस प्रकार से जिले में हत्याएं हो रही हैं, इसके लिए एसपी को पद्मश्री दिया जाना चाहिये. विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि विकास सड़क पर खड़ी है. सफेद साड़ी में वह खुद को स्वच्छ दिखा रही है अर्थात गणतंत्र का दिखावा कर रही है. लेकिन भाजपा ने उनके चेहरे की असलियत उजागर कर दी है.
लोकसभा निर्वाचन में बंगाल पुलिस को दूर रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि 2011 से 2018 तक 1200 करोड़ रूपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. जहां मोदी सरकार ने चार वर्ष में एक पैसा भी विश्व बैंक से नहीं लिया है. ममता बनर्जी दिल्ली का लड्डू खाने के लिए बार-बार वहां जा रही हैं. 542 सीट में से 42 सीट भी वो नहीं जीत पायेंगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही अगली बार भी एनडीए की सरकार बनेगी. मुझे तृणमूल छोड़ कर चले जाने के लिए गद्दार बोला जा रहा है, लेकिन दीदी भी तो कांग्रेस छोड़ कर आई है. मेरे खिलाफ 17 मामले दर्ज कराये गये हैं.
आज यह कहकर जा रहा हूं कि जब तक तृणमूल को बांग्ला से हटा नहीं देता, तब तक विश्राम नहीं लूंगा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष सरकार, प्रदेश महासचिव राजू बनर्जी, प्रदेश सचिव श्यामापद मंडल, जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र, विष्णुपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष सपन घोष, जिला महासचिव अमरनाथ शाखा, जिला ऑब्जर्वर पार्थ कुंडू एवं अनेक जिला नेता उपस्थित थे. सभा के दौरान 1500 लोगों ने भाजपा का दामन थामा.

Next Article

Exit mobile version