भद्रेश्वर देश का सबसे गंदा शहर

कोलकाता : स्वच्छता के मामले में पश्चिम बंगाल काफी पिछड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की है. इस बार भी मध्य प्रदेश के दोनों शहर इंदौर और भोपाल ऊंचे पायदान पर बने हुए हैं. यह दोनों शहर देश के सबसे साफ शहर हैं. स्वच्छता के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 5:43 AM
कोलकाता : स्वच्छता के मामले में पश्चिम बंगाल काफी पिछड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की है. इस बार भी मध्य प्रदेश के दोनों शहर इंदौर और भोपाल ऊंचे पायदान पर बने हुए हैं. यह दोनों शहर देश के सबसे साफ शहर हैं. स्वच्छता के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य पश्चिम बंगाल है. रिपोर्ट में दस सबसे गंदे शहरों में से सात पश्चिम बंगाल के हैं, जबकि अन्य तीन शहर उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और बिहार के हैं. इस बार चंडीगढ़, पुणे और विजयवाड़ा ने भी स्वच्छता के मामले में टॉप दस शहरों की सूची में जगह बनायी है. वहीं, इस मामले में सूरत, तिरुचिरापल्ली और वडोदरा काफी पीछे रह गये हैं.
देश भर के 25 सबसे गंदे शहरों की सूची में 19 शहर पश्चिम बंगाल के हैं. वहीं गंदगी के मामले में कुल 500 शहरों में पश्चिम बंगाल के 41 शहर शामिल हैं. राज्य के जलपाईगुड़ी, मालदा, बर्दवान, हुगली और उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिले के 19 शहर देश में सबसे गंदे शहरों की सूची में शामिल हैं. यह समीक्षा जनवरी माह में की गयी थी. यह भी दावा किया गया है कि न तो आम लोग और न ही नगरपालिका साफ-सफाई को लेकर सचेत हैं. सरकारी अनदेखी और गंदगी में रहने के आदी हो चुके लोगों का भी उल्लेख रिपोर्ट में किया गया है. साथ ही बताया गया है कि झारखंड देश का सबसे स्वच्छ राज्य है, जबकि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे साफ है.
10 सबसे गंदे शहर
भद्रेश्वर (पश्चिम बंगाल)
बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)
सिमरी बख्तियारपुर (बिहार)
चांपदानी (पश्चिम बंगाल)
बांसबेड़िया (पश्चिम बंगाल)
चांदबली (ओडिशा)
खड़दह(पश्चिम बंगाल)
वैद्यबाटी(पश्चिम बंगाल)
पनिहाटी (पश्चिम बंगाल)
खोडा मकनपुर (उत्तर प्रदेश)

Next Article

Exit mobile version