इस जानवर के 19 बच्‍चों को देखकर महिला की निकली चीख

पानागढ/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत दाउडाडांगा ग्राम में सुमित सरकार के घर में खाट के नीचे विषाक्त सर्प के 19 सपोले मिलने की घटना से घरवालों, पड़ोसियों में दहशत है. बच्चे को दूध पिलाने के दौरान अजीब आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने खाट के नीचे झुककर देखा तो उसके रोंगटे खड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 12:42 AM
पानागढ/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत दाउडाडांगा ग्राम में सुमित सरकार के घर में खाट के नीचे विषाक्त सर्प के 19 सपोले मिलने की घटना से घरवालों, पड़ोसियों में दहशत है. बच्चे को दूध पिलाने के दौरान अजीब आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने खाट के नीचे झुककर देखा तो उसके रोंगटे खड़े हो गये. डर के मारे वह चीख पड़ी.
चीख सुनकर घर के सदस्य दौड़कर कमरे में आये, देखा तो खाट के नीचे 19 सांप के बच्चे रेंग रहे हैं. घरवालों ने पड़ोसियों की मदद से वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग के कर्मियों ने सपोलो को बरामद कर घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. सुमित ने बताया कि पत्नी जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए खाट पर बैठी थी, तभी साईं साईं की आवाज सुनकर उसने इधर-उधर नजर दौड़ाई. लेकिन कुछ नजर नहीं आने के बाद भी आवाज सुनकर खाट के नीचे झुक कर देखा तो चीख उठी. उसकी चीख सुनकर हम सब दौड़े-दौड़े कमरे में पहुंचे.
एक साथ 14 सांप के बच्चे मौजूद थे. इधर-उधर कुछ सांप के बच्चे भटक रहे थे. कुल 19 सांप के बच्चों को बरामद किया गया है. इस घटना के बाद घर के लोगों के साथ पड़ोसियों में भी आतंक है. घटना को लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि बरसात के पूर्व इलाके में सांपो की बढ़ती तादाद इसका प्रमाण दे रही है. घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई.

Next Article

Exit mobile version