बस से महिला घायल, इलाज खर्च पर सहमति
आसनसोल : अंडाल थाना अंतर्गत केसी पाल कॉलोनी निवासी बिंदा देवी (35) आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के समक्ष एक बस के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी. उनके पति शंभू महतो ने उसे बस के नीचे से बाहर निकाला. इस दुर्घटना के बाद राहगीरो की भीड़ लग गयी. आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के […]
आसनसोल : अंडाल थाना अंतर्गत केसी पाल कॉलोनी निवासी बिंदा देवी (35) आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के समक्ष एक बस के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी. उनके पति शंभू महतो ने उसे बस के नीचे से बाहर निकाला. इस दुर्घटना के बाद राहगीरो की भीड़ लग गयी. आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के टीजी कर्मियो ने आकर बस चालक को पकडा.
घायल महिला को तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. स्थानीय तृणमूल कार्यालय में इस मुद्दे को लेकर बस मालिक तथा पीडिता के पति श्री महतो के साथ बैठक हुयी. पुलिस ने श्री महतो से इस मामले में आरोपियो के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की पेशकश की. श्री महतो ने अपनी पत्नी के इलाज का खर्च दिलाने का अनुरोध किया. बस मालिक के इलाज का खर्च देने के लिये स्वीकार करने के पश्चात् दोनो पक्षो के बीच सहमति बन गयी. घायल महिला बिंदा देवी का आसनसोल जिला अस्पताल के महिला वार्ड में दाखिल कराया गया है.