विरोध करने पर प्रिंसिपल व स्टाफ की पिटाई

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत धदका स्थित आसनसोल पोलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को काउंसिलिंग को आये स्टूडेंटसों से यूनियन के नाम पर कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्सों ने जबरन चंदा उगाही का प्रयास किया. कॉलेज स्टॉफ ने उन्हें वसूली से रोका तो उन्होंने उनसे धक्का-मुक्की की. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 12:52 AM
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत धदका स्थित आसनसोल पोलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को काउंसिलिंग को आये स्टूडेंटसों से यूनियन के नाम पर कॉलेज के कुछ स्टूडेंट्सों ने जबरन चंदा उगाही का प्रयास किया. कॉलेज स्टॉफ ने उन्हें वसूली से रोका तो उन्होंने उनसे धक्का-मुक्की की. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और वसूली कर रहे स्टूडेंटसों को समझाया. कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल अभिजीत दत्ता ने भी उन युवकों को समझाते हुए कॉलेज परिसर से बाहर निकलने को कहा.
आक्रोशित युवक ने प्रिंसिपल के साथ भी धक्का मुक्की की और बाहर जाने से मना कर दिया. कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने नेतृत्वकारी युवक को पकड़ कर प्रिंसिपल के कक्ष के सामने बैठा कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया. बाद में उसे यूनियन के दबाब में छोड़ दिया गया. प्रिंसिपल श्री दत्ता ने बताया कि सोमवार को कॉलेज में जेक्सप्रो की दाखिला के पहले काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही थी. सैकडों छात्र-छात्राएं कॉलेज के गेट के बाहर कतार में खड़े थे.
कॉलेज के ही दूसरे वर्ष के कुछ स्टूडेंटस काउंसिलिंग के लिए आये स्टूडेंटसों से यूनियन के नाम पर चंदा संग्रह शुरू कर दिया. परंतु कुछ स्टूडेंटस चंदा देने में आनाकानी कर रहे थे. शिकायत पाकर स्टूडेंट्सों को रोके जाने पर उन्होंने उनके साथ धक्का मुक्की की और उन पर हमला किया. कॉलेज के अन्य स्टॉफ के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर आसनसोल नॉर्थ थाने में आरोपी युवक और उसके सहयोगियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि कॉलेज और शिक्षण संस्थान ज्ञान का मंदिर है. यहां इस तरह की हरतक को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कॉलेज में दाखिला लेने आने वाले स्टूडेंटसों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. आरोपी युवकों ने किसी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया. पूरे घटनाक्रम को लेकर कॉलेज प्रांगण में दिन भर तनाव को माहौल रहा.
आतंकित गार्जियनों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
काउंसिलिंग के लिए अपने बच्चों के साथ कॉलेज में आये अभिभावकों में घटना को लेकर आतंक देखा गया. कॉलेज परिसर में चल रहे काउंसिलिंग के बीच हुयी मारपीट की घटना से आतंकित कई अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद पुलिस से मदद की गुहार लगायी. बांकुडा से आये अभिभावक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि वह कॉलेज के अंदर काउंसिलिंग को गये उनके बेटे को सुरक्षित निकाल लाये. उन्हें यहां आतंक के माहौल में अपने बच्चे को नहीं पढ़ाना है. मामले को लेकर कॉलेज प्रांगण में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
टीएमसीपी नेता ने कमेटी होने से किया इनकार
तृणमूल छात्र परिषद के पश्चिम बर्दवान जिला के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि उन्हें इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है. वे अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि पोलिटेक्निक कॉलेज में यूनियन की कोई शाखा या कमेची नहीं है. इसलिए भी वहां हो रही वसूली से यूनियन को कोई संबंध नहीं है.D

Next Article

Exit mobile version