छपरा की नाबालिग लड़की पहुंची आसनसोल

आसनसोल : आसनसोल स्टेशन में सोमवार को गश्ती के दौरान आरपीएफ एएसआई मोहम्मद आलम, कांस्टेबल बी माजी ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक नाबालिग बच्ची को देख कर उससे पूछताछ की. किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए उसे आरपीएफ वेस्ट पोस्ट पर ले जाकर पूछताछ की गयी. नाबालिग ने अपना नाम सोनी कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 12:55 AM
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन में सोमवार को गश्ती के दौरान आरपीएफ एएसआई मोहम्मद आलम, कांस्टेबल बी माजी ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक नाबालिग बच्ची को देख कर उससे पूछताछ की. किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए उसे आरपीएफ वेस्ट पोस्ट पर ले जाकर पूछताछ की गयी. नाबालिग ने अपना नाम सोनी कुमारी 13 और पिता का नाम ललन बताया.
उसने बताया कि वह नैनी पश्चिमी टोला, छपरा जिला की रहनेवाली है. उसके पास से छपरा से हाजीपुर का टिकट पाया गया. सोनी ने बताया कि वह मां के साथ सफर कर रही थी. परंतु यात्रा के दौरान अपने मां से बिछड कर आसनसोल स्टेशन आ पहुंची. बच्ची का आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में मेडिकल जांच करा कर आसनसोल चाइल्ड लाईन के कोऑर्डिनेटर को सौंप दिया गया. उसके परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है.