त्रिलोचन महतो हत्याकांड : दस दिनों की रिमांड पर पंजाबी महतो, भाजपा उठा रही गिरफ्तारी पर सवाल

नितुरिया/आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के सुपुरडी गांव में 18 वर्षीय भाजपा कर्मी त्रिलोचन महतो हत्याकांड की जांच कर रही सीआईडी टीम ने स्थानीय ग्रामीण पंजाबी महतो को सोमवार को पुरुलिया सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुरुलिया जिला अदालत में प्रस्तुत किया. सीआईडी जांच अधिकारी ने उससे पूछताछ के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 1:01 AM
नितुरिया/आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के सुपुरडी गांव में 18 वर्षीय भाजपा कर्मी त्रिलोचन महतो हत्याकांड की जांच कर रही सीआईडी टीम ने स्थानीय ग्रामीण पंजाबी महतो को सोमवार को पुरुलिया सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुरुलिया जिला अदालत में प्रस्तुत किया. सीआईडी जांच अधिकारी ने उससे पूछताछ के लिए सीजीएम कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड की मांग की. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 10 दिनों की रिमांड पर उसे सीआईडी को सौंप दिया.
इधर पंजाबी महतो के वकील शेखर बोस ने कहा कि जमानत की अर्जी सीजीएम के समक्ष पेश की गयी थी. सीआईडी ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी. जिसमें 10 दिनों की रिमांड कोर्ट ने मंजूर की है. उन्होंने कहा कि पंजाबी महतो का नाम एफआइआर में दर्ज नहीं है. इधर सीआइडी अधिकारियों ने दावा किया कि त्रिलोचन महतो हत्याकांड में उसे कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पंजाबी महतो को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर जांच अधिकारी मुख्य अभियुक्त तक पहुंचने का प्रयास करेंगे.
त्रिलोचन हत्या कांड में घटना स्थल के करीब पंजाबी महतो की उपस्थिति देखी गई थी. पर अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पंजाबी महतो इस मामले का मुख्य आरोपी है या नहीं. लेकिन सीआइडी को भरोसा है कि पंजाबी से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी तक पहुंचने के साथ ही साथ हत्या का मुख्य कारण भी स्पष्ट होगा.
इधर भाजपा का आरोप है कि त्रिलोचन हत्याकांड में जिन छह लोगों के नाम प्राथमिकी में दर्ज है उनमें पंजाबी महतो का नाम शामिल नहीं है. यह सब 28 जून को पुरुलिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की होने वाली सभा को देखते हुए किया गया है.
दूसरी ओर पंजाबी महतो के बयान में कुछ अलग बात पाये जाने के दावे किये जा रहे हैं. पहले तो उसने बताया कि उसके पास कोई मोबाईल फोन नहीं है. पर खोजबीन के बाद उसके घर से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किये गये. जो उसके घर में छिपाकर रखे हुए थे. मालूम हो कि त्रिलोचन महतो का शव सुपुरडी स्थित उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक पेड़ से झूलता हुआ पाया गया था. उसके टी शर्ट के पीछे लिखा था, ‘भाजपा करने की सजा है’. इससे देश की राजनीति में भूचाल आ गया था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version