बांकुड़ा, आद्रा में भी निकली नशा विरोधी रैली
बांकुड़ा/आद्रा : विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में जिले के कोने-कोने में जागरूकता रैली निकाली गई. इस अवसर पर बांकुड़ा शहर में बांकुड़ा चेतना फाउंडेशन नामक संस्था ने जागरूपता सभा एवं रैली निकाली. इस अवसर पर संस्था की तरफ से बांकुड़ा मचानतला मोड़ पर पथसभा आयोजित की गयी. साथ ही सभा के बीच एंटी […]
बांकुड़ा/आद्रा : विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में जिले के कोने-कोने में जागरूकता रैली निकाली गई. इस अवसर पर बांकुड़ा शहर में बांकुड़ा चेतना फाउंडेशन नामक संस्था ने जागरूपता सभा एवं रैली निकाली. इस अवसर पर संस्था की तरफ से बांकुड़ा मचानतला मोड़ पर पथसभा आयोजित की गयी. साथ ही सभा के बीच एंटी ड्रग्स के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. विभिन्न स्कूलों के बच्चों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी.
लोगों के बीच लिफलेट बांटे गये. सभा के दौरान उपस्थित लोगों में चेतना फाउंडेशन के तन्मय दत्त, जातीय क्रीड़ा एवं शक्तिसंघ के सचिव रॉबिन मंडल, विज्ञान मंच के जयदेव चंद एवं अन्य उपस्थित थे. अन्तरराष्ट्रीय ड्रग्स विरोधी दिवस पर मंगलवार को बलरामपुर शहर में बलरामपुर पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली. सैकड़ों की संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाथों में पट्टे लिये मादक पदार्थों के प्रति लोगों को सचेत किया. रैली के माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों तथा मानव तस्करी के प्रति भी जागरूक किया गया.