कुल्टी थाना पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
सीतारामपुर : अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कुल्टी थाना पुलिस ने सोमवार को जागरूक रैली निकाली. रैली नियामतपुर फांड़ी परिसर से निकलकर लच्छीपुर तक गयी. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, एसीपी (वेस्ट) सुबीर चौधरी, कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देब मंडल, चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनंत कुमार राय, सांकतोड़िया प्रभारी संजीव तथा एमएमआइसी […]
सीतारामपुर : अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कुल्टी थाना पुलिस ने सोमवार को जागरूक रैली निकाली. रैली नियामतपुर फांड़ी परिसर से निकलकर लच्छीपुर तक गयी. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, एसीपी (वेस्ट) सुबीर चौधरी, कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देब मंडल, चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनंत कुमार राय, सांकतोड़िया प्रभारी संजीव तथा एमएमआइसी मीर हासिम ने इसका नेतृत्व किया.
नियामतपुर फांड़ी प्रांगण में एसीपी (वेस्ट) श्री चौधरी ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत वर्ष 1987 से हुई. इसके आयोजन का उद्देश्य नशे के खिलाफ चेतना फैलाना है. समाजसेवी तारू घाटी, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिब गुरविदर सिंह, मर्चेन्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिन भालोदिया, पार्षद प्रतिनिधि राजेश साव, भाजयुमो नेता टिंकू बर्मा, मॉडर्न स्कूल, पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं, नियामतपुर नशा मुक्ति फाउंडेशन, दिशा जन कल्याण (चभका) तथा दुर्वार महिला समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे.