सेतु का दुर्गापुर महकमा शासक ने किया दौरा, मरम्मत कार्य शुरू

पानागढ : उत्तर और दक्षिण बंग को जोड़ती पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा कुनूर नदी पर बने पुल में दरार की खबर पाकर दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, गलसी विधायक आलोक कुमार माझी, कर्माध्यक्ष देवदास बक्शी, तृणमूल जिला पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी समेत अन्य प्रशासननिक अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 2:39 AM
पानागढ : उत्तर और दक्षिण बंग को जोड़ती पश्चिम बर्दवान जिले के काकसा कुनूर नदी पर बने पुल में दरार की खबर पाकर दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, गलसी विधायक आलोक कुमार माझी, कर्माध्यक्ष देवदास बक्शी, तृणमूल जिला पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी समेत अन्य प्रशासननिक अधिकारियों ने इसका परिदर्शन किया. मंगलवार सुबह से इसकी मरम्मत शुरू हो गयी है.
सेतु पर दरार के बावजूद इसके ऊपर से ओवर लोडेड वाहनों का आना-जाना लगा है. सुबह घटनास्थल पर किसी भी पुलिस कर्मी को सेतु पर वाहनों को कंट्रोल करते नहीं देखा गया. मरम्मत कार्य करते समय ठेका कर्मी शेख निताई ने बताया कि सेतु की बेहाल अवस्था के बावजूद सेतु के ऊपर से तीव्र गति से ओवरलोडेड वाहन गुजर रहे हैं.
दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा ने कहा कि महकमा के इंजीनियरों ने सेतु का परिदर्शन कर एक रिपोर्ट बनायी है. इंजीनियरों ने फिलहाल इसे अंडर कंट्रोल बताया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सेतु के विकल्प के रूप में अन्य सेतु का निर्माण किया जायेगा. इस बाबत रिपोर्ट भेज दी गई है. संबंधित विभाग को सूचना समेत मंत्रालय को सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version