हुनर, आत्मविश्वास पर इनमोसा की कार्यशाला बंकोला में, श्रमिकों में धैर्य का होना बेहद जरूरी

अंडाल : बंकोला एरिया गुलमोहर क्लब में इनमोसा ने हुनर एवं आत्मविश्वास जागरूकता कार्यशाला आयोजित की. अध्यक्षता बंकोला महाप्रबंधक तमालकांत सरकार ने की. तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) जेपी गुप्ता, जीएम(पी) आरके राउत, इनमोसा के महासचिव पीएन मिश्रा, इंजीनियरिंग कॉलेज (कोलकाता) के प्रो. एनसी दे तथा आइआइटी आइएसएम (धनबाद) के प्रो. आरएन भट्टाचार्या, अधिकारी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 2:45 AM
अंडाल : बंकोला एरिया गुलमोहर क्लब में इनमोसा ने हुनर एवं आत्मविश्वास जागरूकता कार्यशाला आयोजित की. अध्यक्षता बंकोला महाप्रबंधक तमालकांत सरकार ने की. तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) जेपी गुप्ता, जीएम(पी) आरके राउत, इनमोसा के महासचिव पीएन मिश्रा, इंजीनियरिंग कॉलेज (कोलकाता) के प्रो. एनसी दे तथा आइआइटी आइएसएम (धनबाद) के प्रो. आरएन भट्टाचार्या, अधिकारी सहित माइनिंग कर्मी शामिल थे.
श्री मिश्रा एवं तकनीकी निदेशक श्री गुप्ता ने कहा कि हुनर और आत्मविश्वास लाने से पहले अनुशासित होना बहुत जरूरी है. इससे ही हुनर और आत्मविश्वास की उत्पत्ति होती है. खदान में सुरक्षा का दायित्व माइनिंग कर्मियों पर होता है जो खदान का कैप्टन होते हैं. उन पर विश्वास कर ही श्रमिक आगे बढ़ता है इसीलिए उनमें कौशल धैर्य और आत्मविश्वास होना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि नई जेनरेशन को आत्मविश्वास और हुनर सहित पावर का बढ़ावा देना पुराने लोगों का दायित्व है. उनको बढ़ावा देने से आत्मविश्वास और कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी.
बंकोला की विभिन्न साइडिंगों में कोयले की गुणवत्ता की जांच: अंडाल. बकोला क्षेत्र में गुणवत्ता जागरूकता अभियान के तहत इसीएल मुख्यालय की टीम ने विभिन्न कोलियरी साइडिंग का निरीक्षण किया तथा कोयले की क्वालिटी की जांच की टीम में आकाश चंद्रा, राजीव रंजन, शराफत अंसारी, ए मुखर्जी , बकोला क्षेत्र के एरिया सेल्स अधिकारी एस ठाकुर, क्वालिटी मैनेजर डीआर बक्सी शामिल थे.
एरिया सेल्स अधिकारी श्री ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में कोयले की क्वालिटी को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यालय टीम ने विभिन्न कोलियरी साइडिंग का दौरा किया एवं कोयले का सैंपल लेकर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा. श्रमिकों को बेहतर कोयला उत्पादन करने के लिए जागरुक किया गया. उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत सोमवार को की गयी थी. महाप्रबंधक के नेतृत्व में अदिकारियों तथा कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली थी एवं श्रमिकों को जागरुक किया था.

Next Article

Exit mobile version