मिनी बसों में किराया वृद्धि से विवाद शुरू

आसनसोल : डीजल और पेट्रोल की कीमत में लगातार वृद्धि के बाद आसनसोल महकमा में मिनी बस मालिकों ने बीते 16 जून से बसों का किराया बढ़ा दिया है. इस संबंध में सरकारी स्तर पर कोई बैठक न होने तथा बैठक में यात्रियों का प्रतिनिधित्व नहीं होने से यात्रियों में रोष है. इसके कारण मिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 1:37 AM
आसनसोल : डीजल और पेट्रोल की कीमत में लगातार वृद्धि के बाद आसनसोल महकमा में मिनी बस मालिकों ने बीते 16 जून से बसों का किराया बढ़ा दिया है. इस संबंध में सरकारी स्तर पर कोई बैठक न होने तथा बैठक में यात्रियों का प्रतिनिधित्व नहीं होने से यात्रियों में रोष है. इसके कारण मिनी बसों में अक्सरहां विवाद हो रहा है. कभी-कभी तो मारपीट की स्थिति बन जाती है. आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार वर्षों के बाद बस भाड़ा में वृद्धि की गयी है.
डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद आंदोलन हुआ. इसके बाद राज्य सरकार ने बस भाड़े में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूर किया. इसके अनुसार चार किलोमीटर तक की दूरी का न्यूनतम भाड़ा आठ रूपये तथा उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर पर 0.75 पैसे का निधार्रण किया गया है. इसके अनुसार दस किलोमीटर की दूरी होने पर आठ रूपये तथा साढ़े चार रूपये यानी साढ़े 12 रूपये भाड़ा देना होगा. उन्होंने कहा कि सभी मिनी बसों में बढ़ भाड़ा का चार्ट लगा दिया गया है. इसके बाद भी बस यात्री भुगतान करने में विवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि भाड़ा नहीं बढ़ाने पर अधिसंख्य बसों को बंद कर देना पड़ेगा. उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील की.
इधर यात्रियों का कहना है कि मिनी बस मालिक मनमाने तरीके से भाड़ा बढ़ा रहे हैं. इसके लिए होनेवाली प्रशासनिक बैठकों में यात्रियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है. इस कारण उनका पक्ष कोई नहीं देखता है. डीजल की कीमत बढ़ने से आम जनता की आय तो नहीं बढ़ी है. इस कारण भाड़ा में उचित बढ़ोत्तरी होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कुछ बस में कंडक्टर मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं तथा विरोध करने पर बस से उतार देते हैं. आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के अनुसार भाड़ा बढ़ने के बाद आसनसोल से रानीगंज का भाड़ा 19 रूपये, आसनसोल से नियामतपुर का भाड़ा 10 रूपये, आसनसोल से डिसरगढ़ का भाड़ा 17 रूपये तथा आसनसोल से रिवरसाइड बर्नपुर का भाड़ा नौ रूपये है.
वेडिंग मशीन से भाड़ा वसूली
आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि महानगरों की तरह मिनी बसों में भी वेडिंग मशीन से कंडक्टर भाड़ा वसूली करेंगे. इससे यात्रियों के संग विवाद नहीं होगा. जुलाई में बस कडंक्टरों को इसी ट्रेनिंग दी जायेगी. दुर्गापूजा से पहले इसका उपयोग शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version