7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस और बोलेरो में भिड़ंत, छह की मौत

हल्दिया : कांथी के मरिषदा इलाका अंतर्गत दीघा-नंदकुमार के 116बी राष्ट्रीय मार्ग पर बुधवार सुबह यात्रियों से भरी निजी बस और बोलेरो में भिड़ंत होने से छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त समरनाथ घोष (46), देवसागर दे (42), हैदर अली (46), मोहम्मद कलाम शेख (52), प्रदीप दास, (30) और असित दास (54) […]

हल्दिया : कांथी के मरिषदा इलाका अंतर्गत दीघा-नंदकुमार के 116बी राष्ट्रीय मार्ग पर बुधवार सुबह यात्रियों से भरी निजी बस और बोलेरो में भिड़ंत होने से छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त समरनाथ घोष (46), देवसागर दे (42), हैदर अली (46), मोहम्मद कलाम शेख (52), प्रदीप दास, (30) और असित दास (54) के रूप में हुई है. सभी मुर्शिदाबाद के कांदी थाना इलाके के निवासी थे. मंगलवार की रात करीब 10 बजे बोलेरो पर सवार हो वे दीघा जाने के लिये कांदी से रवाना हुए थे. प्रदीप वाहन चालक था जबकि शेष पांच कांदी पंचायत समिति के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस नेता थे.
बस रामनगर के देवलिहाट इलाके से हावड़ा की ओर जा रही थी. बुधवार की सुबह दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों की रफ्तार काफी थी. कथित तौर पर मरिषदा के लोकल बोर्ड के निकट एक लॉरी को ओवरटेक करने के दौरान बस की भिड़ंत बोलेरो से हो गयी. हादसे मेें बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. गैस कर्टर की मदद से सभी को बाहर निकाला गया.
पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को कांथी महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोट लगी लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया. कांथी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इंद्रजीत बसु ने कहा कि बोलेरो अपने निर्दिष्ट दिशा से गुजर रहा था लेकिन लॉरी को ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने गलत मार्ग का अनुसरण किया. जिसकी वजह से हादसा हुआ. कांथी महकमा प्रशासन की ओर से बताया गया कि कांदी से 135 लोगों का एक दल दो बसों और दो छोटे वाहनों पर सवार होकर दीघा की ओर जा रहा था.
बोलेरो पर सवार पांच तृणमूल कांग्रेस के नेता दीघा में होटल बुकिंग के लिये उनसे पहले कांदी से रवाना हुए थे. हादसे की वजह से 116बी राष्ट्रीय मार्ग में यातायात व्यवस्था काफी देर तक प्रभावित रही. घटना की सूचना मिलते ही राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी, सांसद दिव्येंदु अधिकारी, कांथी नगरपालिका के चेयरमैन एस अधिकारी, कांथी के महकमा शासक शुभमय भट्टाचार्य समेत अन्य विशिष्ट लोग कांथी महकमा अस्पताल पहुंचे.
मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिवहन मंत्री ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इधर, हादसे के बाद से ही बस का चालक, कंडक्टर और हेल्पर फरार है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और बोलेरों को जब्त कर लिया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें