समस्याएं भेजें, निगम करेगा समाधान

रानीगंज : ग्रीन क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से सूरमापाडा स्थित शिशु शिक्षा निकेतन में लगी पाइप लाइन का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम की मेयर परिषद सदस्य(शिक्षा) अंजना शर्मा ने किया. मौके पर मेयर परिषद सदस्य(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, पार्षद मोइन खान, संस्था की अध्यक्ष मंजू गुप्ता, सचिव राजेश सिंह, कैलाश मोदी, बलजीत सिंह उत्पल घोष, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 2:57 AM
रानीगंज : ग्रीन क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से सूरमापाडा स्थित शिशु शिक्षा निकेतन में लगी पाइप लाइन का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम की मेयर परिषद सदस्य(शिक्षा) अंजना शर्मा ने किया. मौके पर मेयर परिषद सदस्य(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, पार्षद मोइन खान, संस्था की अध्यक्ष मंजू गुप्ता, सचिव राजेश सिंह, कैलाश मोदी, बलजीत सिंह उत्पल घोष, मनोज साव, अरविंद कनोरिया, रिया सेन, मुनमुन मित्र, नीता कनोरिया, प्याली बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा ने दु:ख प्रकट करते हुये कहा कि विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है. प्रधानाध्यापिका से कहा गया है कि वे विद्यालय की समस्याओं को लिखकर निगम में भेजे ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके. एमएमआईसी दिव्येंदू भगत ने कहा कि विद्यालय में पाइल लाइन की व्यवस्था कर क्लब ने सराहनीय कार्य किया है.
क्लब की अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने बताया कि प्रधान शिक्षिका ने क्लब से आवेदन किया था कि विद्यालय में पाइपलाइन की व्यवस्था की जाये. रानीगंज के विशिष्ट चिकित्सक रमाकांत गुप्ता के आर्थिक सहयोग से पाइप लाइन का कार्य संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि यहां बच्चों के हाथ धोने के लिये बेसिन लगाया गया है. लेकिन यहां सीमेंटेड बेसिन लगाने की व्यवस्था की जायेगी.
मौके पर बच्चों के बीच बिस्कुट, टॉफी तथा फल बांटे गये. कार्यक्रम के दौरान रानीगंज गुरूद्वारा कमेटी के बलजीत सिंह ने कहा कि मिड डे मील के कमरे की मरम्मत के साथ ही छात्र-छात्राओं को गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी जूते देगी. विद्यालय परिसर का सुंदरीकरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version