इंजीनियरिंग हत्याकांड के आरोपियों को 10 दिनों की रिमांड

पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत लंबोदरपुर निवासी इंजीनियर शशिकांत दास के अपहरण और उनकी हत्या के तीन आरोपियों झारखंड के बानेश्वर निवासी सोमनाथ उर्फ बिट्टू ,सिउड़ी निवासी जयदेव घोष और रविन घोष को पुलिस ने सिउड़ी कोर्ट में पेश कर 10 दिनों के लिये रिमांड में ले लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 3:28 AM
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत लंबोदरपुर निवासी इंजीनियर शशिकांत दास के अपहरण और उनकी हत्या के तीन आरोपियों झारखंड के बानेश्वर निवासी सोमनाथ उर्फ बिट्टू ,सिउड़ी निवासी जयदेव घोष और रविन घोष को पुलिस ने सिउड़ी कोर्ट में पेश कर 10 दिनों के लिये रिमांड में ले लिया. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 13 अप्रैल को शशिकांत जब बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया.
उसी दिन उनकी हत्या कर दी गयी. फिरौती के लिए शशिकांत के फोन से ही उसके पिता के पास फोन कर 10 लाख रुपये मांगे गये. दूसरी बार अन्य एक फोन से अपहरणकर्ताओं ने पिता श्रीकांत दास को फोन किया गया. पुलिस ने बताया कि दूसरे फोन नंबर को ट्रेस करने के बाद ही घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. झारखंड सीमा के केंदुली जंगल के परित्यक्त कुएं से गिरफ्तार अभियुक्तों के बताने पर शव बरामद किया गया था. पत्नी से अलग होने के बाद शशिकांत भी शराब का आदी हो चुका था.
सिउड़ी के दो युवकों के साथ शशिकांत की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों युवकों ने झारखंड के अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर प्लानिंग की. अपहरण कर रूपए ऐंठने के चक्कर में इन्होंने घटना के दिन अपहरण के बाद शशिकांत को जमकर मद्यपान भी कराया. उसके बाद उसकी हत्या कर डाली. उसके बाद फोन कर फिरौती की रकम मांगी. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर अभियुक्तों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दायर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version