दिल्ली से भागी लड़की रानीगंज में बरामद
आसनसोल : बीते 23 जून को दिल्ली से भागी नाबालिक लड़की को दिल्ली पुलिस ने रानीगंज इलाके से छापेमारी कर बरामद कर किया. ज्ञात हो कि उक्त लड़की की मां ने उसके अपहरण की शिकायत वहां के स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद छानबीन करती हुई पुलिस ने जब छापेमारी की तब उक्त […]
आसनसोल : बीते 23 जून को दिल्ली से भागी नाबालिक लड़की को दिल्ली पुलिस ने रानीगंज इलाके से छापेमारी कर बरामद कर किया. ज्ञात हो कि उक्त लड़की की मां ने उसके अपहरण की शिकायत वहां के स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद छानबीन करती हुई पुलिस ने जब छापेमारी की तब उक्त लड़की के साथ उसने एक युवक भोला कुमार को पाया.
पुलिस ने भोला सहित उक्त लड़की को शनिवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश कर भोला को पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की मांग कोर्ट से की. लड़की के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने भोला कुमार को जिम्मानामा बांड पर छोड़ दिया तथा युवती को दिल्ली के लिए लेकर रवाना हो गई.