22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई टेंशन बिजली टावर पर चढ़ा मानसिक रोगी, अस्‍पताल में भर्ती

अंडाल. 20 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी बाबाइसोल शिव मंदिर के समक्ष स्थित 33000 वोल्ट के बिजली खंभे पर चढ़े मानसिक रोगी राजू सिन्हा को सही-सलामत नहीं उतारा जा सका. अंत में उसने नीचे छलांग दी. ग्रामीणों ने उसे तिरपाल पर रोका. फिर भी वह घायल हो गया. उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में […]

अंडाल. 20 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी बाबाइसोल शिव मंदिर के समक्ष स्थित 33000 वोल्ट के बिजली खंभे पर चढ़े मानसिक रोगी राजू सिन्हा को सही-सलामत नहीं उतारा जा सका. अंत में उसने नीचे छलांग दी. ग्रामीणों ने उसे तिरपाल पर रोका. फिर भी वह घायल हो गया. उसे दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया. बीते शनिवार से ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर डटे हुए थे.
बाबईसोल कॉलोनी निवासी कुंतल चक्रवर्ती तथा पार्थो खां ने बताया कि राजू अप चेन्नई गुवाहाटी ट्रेन से दोपहर को अंडाल स्टेशन पर उतरा. वह पैदल बबुईसोल कॉलोनी पहुंचा. उसने बताया कि वह काम की तलाश में असम से चेन्नई जा रहा था. उसका बैग ट्रेन में रह गया. ठेकेदार ने उसे एक लाख रुपये देने को कहा था. ताकि उसकी पारिवारिक समस्या दूर हो सके. वह मानसिक रोगी लग रहा था तथा कभी हिंदी, कभी बांग्ला तथा कभी अन्य भाषा में बात कर रहा था. उसने अपना आधार और पेन कार्ड भी दिखाया.
स्थानीय निवासियों ने चंदा कर उसे चेन्नई जाने के लिए भाड़ा मद में छह सौ रुपये दिये. इसके बाद अचानक वह बिजली खंभे पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने उसे उतारने की बहुत कोशिश की. पुलिस को भी बुलाया गया. परंतु बात नहीं बनी. रातभर वह खंभे पर ही रहा. रविवार को दोपहर सवा बजे फायर ब्रिगेड के डिप्टी डायरेक्टर शंकर सरकार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डीवीसी इंजीनियर अभिजीत मुखर्जी. एसीपी विमल मंडल, थाना प्रभारी, आसनसोल सिविल डिफेंस की टीम आदि उपस्थित थी.
रेस्क्यू के तहत बिजली तारों में बिजली सप्लाई रोकी गयी. खंभे पर सिविल डिफेंस एवं फायर ब्रिगेड के दो कर्मी चढ़े. उसे उतारने का प्रयास किया. परंतु वह अचानक नीचे कूद गया. ग्रामीण तिरपाल लेकर नीचे खड़े थे. उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन वह जमीन पर गिर कर घायल हो गया. उसे महकमा अस्पताल पहुंचाया गया.
डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि उसका नाम राजू सिन्हा है. उसके पिता मिंटू सिन्हा असम के निवासी है. उसे गंभीर चोटें आई हैं. लेकिन खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें