खाई में गिरी बाइक, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बांकुड़ा : वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे नयन पाल(28), सुष्मिता मंडल(11) की बरजोड़ा थाना अंतर्गत मालियारा के निकट हादसे में मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार मनोतोष बाउरी(25) तथा गोपी मंडल(42) बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 12:43 AM
बांकुड़ा : वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे नयन पाल(28), सुष्मिता मंडल(11) की बरजोड़ा थाना अंतर्गत मालियारा के निकट हादसे में मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार मनोतोष बाउरी(25) तथा गोपी मंडल(42) बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. बरजोड़ा पुलिस ने बताया कि चारों वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. वहां से चारों एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर गंगाजलघाटी के दुर्लभपुर की ओर लौट रहे थे. मालियाड़ा के निकट हादसे का शिकार हो गये. इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल पर से गिर गयी.
घटनास्थल पर ही नयन, सुष्मिता की मौत हो गयी. घायल मनोतोष तथा गोपी को अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत भी गंभीर बनी हुयी है. पुलिस ने बताया कि रात के वक्त ये लौट रहे थे. मालियारी के निकट पुल से गुजरने वाले थे. इन्होंने पुल के पास दूसरे हिस्से में लाइट देखी. इन्होंने उसे ही पुल समझ लिया और उधर बढ़ गये. लेकिन वे नीचे गिर गये. दो की मौत हो गयी और दो घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version