Advertisement
भाजपा पंचायत समिति सदस्य लापता, हंगामा
आद्रा/नितुरिया : पंचायत चुनाव में पुरुलिया जिले के पाड़ा पंचायत समिति से बीजेपी के टिकट पर पंचायत समिति से जीते हुए उम्मीदवार परिमल महतो को अगवा करने का आरोप लगाया है उसके परिजनों तथा भाजपा के नेताओं ने. परिजनों का दावा है कि अन्य दिनों की तरह ही रविवार की रात अपने कार्य के लिए […]
आद्रा/नितुरिया : पंचायत चुनाव में पुरुलिया जिले के पाड़ा पंचायत समिति से बीजेपी के टिकट पर पंचायत समिति से जीते हुए उम्मीदवार परिमल महतो को अगवा करने का आरोप लगाया है उसके परिजनों तथा भाजपा के नेताओं ने. परिजनों का दावा है कि अन्य दिनों की तरह ही रविवार की रात अपने कार्य के लिए संथालडीह थाना अंतर्गत संथाल डी कॉलोनी में एक निजी सुरक्षा संस्था के अंतर्गत सुरक्षा कार्य पर तैनात थे .
सोमवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो उसे ढूंढना आरंभ कर दिया. उनके परिजनों ने उसके कार्य स्थल पर पहुंचकर परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने देखा कि उसकी बाइक वही पर है तथा मोबाइल चार्ज करने के लिए संस्था के कार्यालय में रखा हुआ है पर परिमल को नहीं है. थाना में जाकर मामले की जानकारी दी.
भाजपा ने संथालडी थाने में परिमल की गुमशुदगी की जानकारी लिखित दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने संथालडीह थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया. परिमल को वापस नहीं लौटाया गया तो इसका परिणाम पुलिस प्रशासन को भुगतना होगा. इधर परिमल ने परिजनों को सूचित किया है कि वह बर्दवान में है.
मंत्री शांतिराम ने शामिल कराया टीएमसी में
नितुरिया. भाजपा के पंचायत समिति से जीते प्रार्थी परिमल महतो मामले में नया मोड़ आ गया है. परिमल स्वयं तृणमूल जिला अध्यक्ष मंत्री शांतिराम महतो के समक्ष हाजिर होकर पुरुलिया शहर में तृणमूल में शामिल होने की घोषमा खई. मंत्री शांति महतो ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में स्वागत किया. परिमल महतो ने तृणमूल का झंडा थामने के बाद कहा कि उसे अपहरण नही किया गया था.
कुछ काम के कारण वह बीती रात घर नही लौट शखआ. ममता बनर्जी के विकास के कार्यों में योगदान देने के लिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहा ङऐ. इधर मंत्री शांतिराम महतो ने कहा कि भाजपा को हमेशा दूसरों पर दोषारोपण करने की आदत हो गयी है. किसी का भी अपहरण नही किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement