पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश विफल
नितुरिया : सांतुड़ी थाना पुलिस ने बांकुड़ा -पुरुलिया जिला की सीमा पर स्थित पोड़ाडीहा गांव के पास चेकिंग के दौरान रविवार की रात पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और 11 कारतूस बरामद किया. सोमवार को उन्हें रघुनाथपुर महकमा अदालत में पुलिस ने पेश किया. मामले की […]
नितुरिया : सांतुड़ी थाना पुलिस ने बांकुड़ा -पुरुलिया जिला की सीमा पर स्थित पोड़ाडीहा गांव के पास चेकिंग के दौरान रविवार की रात पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और 11 कारतूस बरामद किया. सोमवार को उन्हें रघुनाथपुर महकमा अदालत में पुलिस ने पेश किया. मामले की जांच के लिए पुलिस ने उनमें से तीन को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया.
पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की टाटा सूमो पर सवार कुछ अपराधी सांतुड़ी थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने आ रहे हैं. इसके बाद सीमा पर जांच अभियान शुरू किया गया. टाटा सूमो के करीब आते ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. सूमो बांकुड़ा जिला के सालतोड़ा से मधुकुंडा की ओर बढ़ता जा रहा था.
पुलिस को देखकर उस पर सवार युवक वाहन छोड़कर भागने लगे. उन्हें पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से तीन पिस्टल और कारतूस बरामद हुये. गिरफ्तार होनेवालों में पुरुलिया जिले के पाड़ा थाना के भागाबांध निवासी गोविंद डे, जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत दिघुतो के मनीष कुमार श्रीवास्तव, रोहित कुमार गुप्ता, झारखंड के उलीडीह थाना के सांका साल पांच नंबर रोड निवासी आलोक शर्मा तथा टिस्को (जमशेदपुर) निवासी विजय मुंडा शामिल हैं.
पूछताछ में उन्होंने कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. जमशेदपुर में मोटर साइकिल छिनतई , केबुल चोरी आदि कई घटनाओं में इनका हाथ रहा है. सांतुड़ी थाना पुलिस ने झारखंड पुलिस से इनके बारे में जानकारी मांगी है. पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया ने बताया कि इनकी योजना सांतुड़ी थाना के जगरनाथडीह में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर डकैती करने की थी.