22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चोरी में चालक रिमांड पर

दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना की पुलिस ने रेलगेट संलग्न गैरेज के समीप से सात महीने पहले हुई ट्रक चोरी में चालक को गिरफ्तार किया है. सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पकड़ा गया ट्रक चालक मुर्शीद आलम शेख […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना की पुलिस ने रेलगेट संलग्न गैरेज के समीप से सात महीने पहले हुई ट्रक चोरी में चालक को गिरफ्तार किया है. सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पकड़ा गया ट्रक चालक मुर्शीद आलम शेख बांकुड़ा के बरजोड़ा का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक बरजोड़ा निवासी ट्रक मालिक अजय पाल ने दिसंबर महीने में दुर्गापुर रेल गेट समीप गैरेज में ट्रक को मरम्मत कराने के लिए भेजा था. मुर्शीद आलम उनका ट्रक चलाता था. मरम्मत के लिए आया ट्रक गैरेज के पास से ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. सूचना पाकर ट्रक मालिक अजय पाल ने 26 दिसंबर को कोकओवेन थाना में ट्रक चोरी का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने बताया कि चोरी के आरोप में पुलिस ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. ट्रक मालिक ने ही चालक पर संदेह व्यक्त करते हुये उसे गिरफ्तार करने की पेशकश की थी. प्राथमिकी के आधार पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. उम्मीद है कि चोरी कांड में शामिल अन्य को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें