ट्रैफिक, हेल्थ पर चेंबर ने अधिकारियों संग बैठक, शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दिये गये कई सुझाव

आसनसोल : आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल (आसनसोल) में आयोजित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की साधारण बैठक में चेंबर प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी समस्याओं को साझा कर समाधान का आग्रह किया. बैठक में एसीपी (ट्रॉफिक) प्रशांत कुमार दास, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी दिव्येंदू दास, चेंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 3:22 AM
आसनसोल : आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल (आसनसोल) में आयोजित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की साधारण बैठक में चेंबर प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी समस्याओं को साझा कर समाधान का आग्रह किया. बैठक में एसीपी (ट्रॉफिक) प्रशांत कुमार दास, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी दिव्येंदू दास, चेंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव मनोज साहा, मुख्य सलाहकार राम अवतार चोखानी, सलाहकार सुब्रत दत्त, जीएस अग्रवाल, सचिन राय, संयुक्त सचिव मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अशोक संथालिया, बिनोद केडिया, शोभन बासू, आनंद चक्रवर्ती सहित आसनसोल के दो सौ व्यवसायी शामिल थे.
श्री तोदी ने बताया कि ट्रॉफिक, स्वास्थ्य, सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखी और अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया. बैठक में व्यवसायियों ने अपने स्तर से अनुकूल प्रस्ताव भी दिये. आसनसोल शहर में लचर एवं खस्ताहाल ट्रॉफिक व्यवस्था के कारण व्यवसायियों को हो रही परेशानियों को समाधान करने का आग्रह किया गया. एसीपी श्री दास ने मामले में अपेक्षित सहयोग और प्रशासनिक अधिकारियों तक चेंबर प्रतिनिधियों की समस्याएं पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version