बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलजमाव से परेशानी
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में गुरूवार सुबह से हो रही निरंतर रिमझिम बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने बालो बच्चों को उठानी पड़ी. बच्चे भींगते हुये स्कूल गये. बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में गुरूवार सुबह से हो रही निरंतर रिमझिम बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने बालो बच्चों को उठानी पड़ी. बच्चे भींगते हुये स्कूल गये. बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों मे अन्य दिनों की तुलना में लोगों की काफी कम उपस्थिति देखी गयी. क्षेत्र के नदी, नाला सहित पोखर तालाब में जलस्तर बढ़ गया.
जगह-जगह पानी का जमाव होने से आवागमन में कठिनाई हुई. बारिश से समय पूर्व बाजार में सन्नाटा पसर गया. लोग घरों में दुबके रहे. शिल्पांचल के झण्डाबाद, राजमहल, गोसाई नगर सहित नगरनिगम के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति देखी गयी. शहर के निचले इलाके में बारिश का काफी असर देखा गया. शहर के विभिन्न इलाके में जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई स्थानों पर लोग पानी से होकर गुजरे.
जगह-जगह हुये जलजमाव ने नगर निगम के नालों की सफाई संबंधी दावों की पोल खोल दी है. कई इलाकों में राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि गुरूवार को शहर ही नहीं बल्कि देहात क्षेत्रों में भी खूब बारिश हुई. बरसात के कारण मौसम ठंडा हो गया. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलजमाव के मुश्किलें भी बढ़ गईं. हालाकि नगर निगम की ओर से शहर मे निकासी व्यवस्था को लेकर कई कार्य किये गये हैं. उसके बावजूद भी समस्या का पूरी तरह से हल नहीं निकल पाया है.