15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन से अधिक घरों में घुसा नाले का पानी

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 16 नंबर वार्ड इलाके में गुरूवार की सुबह एक घंटे की रिमझिम बारिश ने निगम की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. सिर्फ एक घंटे की बारिश होने के कारण इलाके के दर्जनों घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जलनिकासी […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 16 नंबर वार्ड इलाके में गुरूवार की सुबह एक घंटे की रिमझिम बारिश ने निगम की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. सिर्फ एक घंटे की बारिश होने के कारण इलाके के दर्जनों घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जलनिकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण लोगों में निगम के प्रति रोष व्याप्त हो गया है.
बताया जाता है कि लिंक रोड हनुमान मंदिर के विपरीत मोहल्ला वार्ड संख्या 16 के अधीन पड़ता है. यहां थ्री डी बस्ती में सैकड़ों परिवार वास करते हैं. बस्ती से सटा कच्चानुमा नाला है. यह धुनरा प्लॉट होकर मुख्य नाला के साथ जोड़ा गया है. कुछ वर्ष पहले धुनरा प्लॉट मोड़ पर नाले के मुंह को बंद कर दिये जाने से थ्री डी इलाके का नाले का पानी हल्की बारिश में ही भर जाता है. इससे इलाके में रहने वाले लोगों को वर्षा के समय काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इलाके के लोगों द्वारा बार-बार नाले के पक्कीकरण का आवेदन दिये जाने के बाद भी इस मामले में निगम ने अभी तक कोई पहल शुरू नहीं की है.
इलाका निवासी जयदेव स्वर्णकार, उत्तम घोष , लक्ष्मी बाउरी ने कहा कि घरों के सामने से गुजरने वाला नाला संकीर्ण एवं कच्चा होने के कारण वर्षा के समय पूरी बस्ती में फैल जाता है. गुरूवार को भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई. मात्र एक घंटे की बारिश के कारण दर्जनों घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया. इससे घर में रखें फर्नीचर, रसोईघर में पानी घुस जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. इस संदर्भ में वार्ड पार्षद सुशील चटर्जी ने कहा कि सूचना पाकर इलाके का दौरा किया गया था. नाला का पक्कीकरण करने को आवेदन किया गया है. जल्द ही पक्कीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें