Advertisement
पहली बारिश ही बनी आफत, घरों में घुसा पानी, निवासियों की फजीहत
आसनसोल : गुरूवार की सुबह कई घंटों तक लगातार हुयी तेज बारिश से निचले इलाकों में स्थित कई घरों में जल भर गया. वार्ड संख्या 41 अंतर्गत दिलदारनगर भूंइयां पाडा और पंडितपाड़ा के दर्जनों घरों में बारिश का पानी प्रवेश करने से लोगों को भारी परेशानी हुयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पांच-छह घंटे […]
आसनसोल : गुरूवार की सुबह कई घंटों तक लगातार हुयी तेज बारिश से निचले इलाकों में स्थित कई घरों में जल भर गया. वार्ड संख्या 41 अंतर्गत दिलदारनगर भूंइयां पाडा और पंडितपाड़ा के दर्जनों घरों में बारिश का पानी प्रवेश करने से लोगों को भारी परेशानी हुयी.
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पांच-छह घंटे और बारिश होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी.
उमेश कुमार, संजय बाउरी, परवीन बाउरी आदि ने कहा कि इलाके के नाले के ओवरफ्लो होने से अतिरिक्त पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है. स्थानीय लोगों ने बरसात में नालियों की नियमित सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था की मांग की. पार्षद भृगु ठाकुर ने इलाके का मुआयना कर लोगों को राहत का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गुरूवार को हुयी बरसात से दिलदारनगर के कुछ घरों में पानी प्रवेश कर गया.
बरसात में उनके वार्ड के दिलदारनगर से सटे कई वार्डों वार्ड संख्या 42 और 43 का पानी भी उनके इलाके में प्रवेश कर जाता है. जिससे स्थिति बदतर हो जाती है. जल जमाव के लिए वार्ड की तंग नालियां और ड्रेनेज सिस्टम को जिम्मेवार बताया. दिलदारनगर में हाई ड्रेन बनाने को अनिवार्य बताते हुए कहा कि मेयर जितेंद्र तिवारी से हाई ड्रेन बनाने का आग्रह किया गया है. उनके सहयोग से इस दिशा में कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement