Advertisement
कूचबिहार : शादी से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
हो गया. इस घटना में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की सुबह यह घटना कूचबिहार के निकट पुंडीबाड़ी स्थित तोर्षा ब्रिज के पास हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में से […]
हो गया. इस घटना में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की सुबह यह घटना कूचबिहार के निकट पुंडीबाड़ी स्थित तोर्षा ब्रिज के पास हुई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में से अजय दत्त (24) वाहन का चालक था और माथाभांगा का निवासी था. वहीं, अपर्णा साहा (34) और सौम्यदीप साहा (02) रिश्ते में मां-बेटे थे. इनका घर कूचबिहार जिले के ही सिताई इलाके में हैं.
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार परिवार कामाख्यागुड़ी से अपर्णा साहा के भाई के विवाह समारोह में शामिल होकर एक चारपहिया वाहन से लौट रहा था. उसी दौरान पुंडीबाड़ी के निकट वाहन ने ब्रिज की रेलिंग को धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही वाहन उक्त तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुंडीबाड़ी थाना पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे. पुलिस ने घायलों को एमजेएन अस्पताल भिजवाया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement