दुर्गापुर में मतुआ संप्रदाय का दो दिनी धार्मिक अनुष्ठान शुरू
दुर्गापुर : दुर्गापुर के डीवीसी मोड़ संलग्न इलाके में श्रीश्रीहरि चांद मंदिर प्रांगण में मतुआ संप्रदाय का दो दिनव्यापी धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ. संप्रदाय से जुड़े विभिन्न इलाकों से सैकड़ों सदस्य इसमें मौजूद थे. मंदिर में पूजा-अर्चना, कीर्तन एवं भजन का आयोजन किया गया. मौके पर मतुआ संप्रदाय की सर्वभारतीय अध्यक्ष सह बनगांव लोकसभा की […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के डीवीसी मोड़ संलग्न इलाके में श्रीश्रीहरि चांद मंदिर प्रांगण में मतुआ संप्रदाय का दो दिनव्यापी धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ. संप्रदाय से जुड़े विभिन्न इलाकों से सैकड़ों सदस्य इसमें मौजूद थे. मंदिर में पूजा-अर्चना, कीर्तन एवं भजन का आयोजन किया गया. मौके पर मतुआ संप्रदाय की सर्वभारतीय अध्यक्ष सह बनगांव लोकसभा की सांसद ममता ठाकुर उपस्थित थीं.
उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर सरकार के विकास कार्यों में सहयोग की अपील की. सांसद ने कहा कि मतुआ संप्रदाय सरकार के ही एक अंग के समान है. मुख्यमंत्री संप्रदाय की आजीवन सदस्य हैं. मुख्यमंत्री बनने के पहले उन्होंने संप्रदाय में शामिल होकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था. वादा निभाते हुये वह इसके विकास में हरसंभव मदद कर रही हैं.
राज्य के साथ-साथ संप्रदाय की शाखा देश के विभिन्न प्रांतों में विकसित हो रही है. विकास गति को बरकरार रखने तथा लोकसभा चुनाव में मतुआ संप्रदाय के समस्त सदस्य सरकार का सहयोग करते रहेंगे. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा विधायक विश्वनाथ पडियाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, पार्षद शिप्रा सरकार, संप्रदाय के जिलासचिव कृष्णपद राय, भोला विश्वास, दुर्गापुर महकमा कमेटी के सचिव कालीपद राय इत्यादि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन सोमवार शाम को होगा.