शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

अंडाल. इलाके में अवैध ढंग से शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिये लावदोहा थाना के इच्छापुर रूईदास पाड़ा की महिलाओं ने अंडाल मोड़, पांडेश्वर आबकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. काकोली रूइदास, चाइना रूईदास, चांदनी रुईदास ने बताया कि छह महीने से इच्छापुर रुईदास पाड़ा में गोलदारी दुकान, बस स्टैंड एवं खुली सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 1:56 AM

अंडाल. इलाके में अवैध ढंग से शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिये लावदोहा थाना के इच्छापुर रूईदास पाड़ा की महिलाओं ने अंडाल मोड़, पांडेश्वर आबकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. काकोली रूइदास, चाइना रूईदास, चांदनी रुईदास ने बताया कि छह महीने से इच्छापुर रुईदास पाड़ा में गोलदारी दुकान, बस स्टैंड एवं खुली सड़क पर शाम होते ही अवैध रूप से दारू की बिक्री धड़ल्ले से होने लगती है. घर के पुरूष सदस्यों को शराब की लत लग गयी है. पूरे दिन की कमाई इसी में उड़ा देते हैं.

शराब पीकर मारपीट करते हैं. घर-परिवार में अशांति रहती है. बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. उनकी पढ़ाई-लिखाई चौपट हो रही है. इतना ही नहीं रात को मोहल्ले के किसी न किसी घर में गाली-गलौज अवश्य होती है. घटना की जानकारी लावदोहा थाना पुलिस की दो गयी लेकिन थाना प्रभारी ने अबकारी विभाग का मामला कहकर पल्ला झाड़ दिया.

बाध्य होकर अंडाल आबकारी एवं पांडेश्वर आबकारी विभाग के कार्यालय के समक्ष पहुंच प्रदर्शन किया. पांडेश्वर आबकारी प्रभारी सुनंदा भट्टाचार्य ने कहा कि महिलाओं ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. हमने लिखित शिकायत दर्ज की है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्हें उचित सजा मिलेगी. अबकारी विभाग छापेमारी करेगा.

Next Article

Exit mobile version