फेसबुक पर दोस्ती कर हड़पे नौ लाख रुपये, गिरफ्तार

बांकुड़ा : फेसबुक पर फेक अकाउंट बना दोस्ती कर विष्णुपुर की महिला से नौ लाख रूपये हड़पने के आरोप में विष्णुपुर पुलिस ने बैरकपुर से बिट्टू साव को गिरफ्तार किया है. उसे विष्णुपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को तीन दिनों के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 1:59 AM
बांकुड़ा : फेसबुक पर फेक अकाउंट बना दोस्ती कर विष्णुपुर की महिला से नौ लाख रूपये हड़पने के आरोप में विष्णुपुर पुलिस ने बैरकपुर से बिट्टू साव को गिरफ्तार किया है. उसे विष्णुपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को तीन दिनों के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला विष्णुपुर के एक सरकारी दफ्तर में काम करती थी. फेसबुक के जरिये आयुष्मान चटर्जी से मित्रता हुयी.
आयुष्मान ने खुद को एमबीबीएस डाक्टर के तौर पर पेश किया. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हो गयी. आयुष्मान ने महिला को बताया कि वह और अधिक शिक्षा ग्रहण करने के लिये विदेश जाना चाहता है. लंबे समय से दोस्ती के कारण महिला का विश्वास उस पर बढ़ता गया. इस वजह से वह समय- समय पर फेसबुक फ्रेंड को आर्थिक रूप से मदद करती रही.
महिला से साढ़े नौ लाख रुपये लेने के बाद आयुष्मान ने फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया. बाद में महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद महिला ने विष्णुपुर थाने में आरोप दर्ज कराया. विष्णुपुर पुलिस ने आयुष्मान चटर्जी के नाम से फेक अकाउंट चलाने वाले बिट्टू साव को बैरकपुर से गिरफ्तार कर लिया. बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक सुखेंदू हीरा ने कहा कि बिट्टू साव को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ और कौन-कौन हैं, जो इस तरह के फेक अकाउंट बनाकर लोगों को शिकार बनाते हैं. इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version