नाबालिग से छेड़खानी के प्रयास में तीन गिरफ्तार
दुर्गापुर : बुदबुद थाना की पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के प्रयास मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई. आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत भेज दिया गया. पकड़े गये लोगों में सोनाई ग्राम निवासी भोला बाउरी, छोटू बाउरी […]
दुर्गापुर : बुदबुद थाना की पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के प्रयास मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई. आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत भेज दिया गया. पकड़े गये लोगों में सोनाई ग्राम निवासी भोला बाउरी, छोटू बाउरी एवं विधान बाउरी शामिल हैं.
इनके खिलाफ छह मई को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि छह मई को पीड़िता के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. इलाके से फरार हो जाने के कारण इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर इलाके से तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है