साइकिल की मांग पर छात्राओं ने जाम किया एनएच

रानीगंज : रानीगंज के सिआरसोल स्थित सिआरसोल हाई स्कूल में चलने वाले रानीगंज हिंदी बालिका विद्यालय की 10वीं की छात्राओं ने राज्य सरकार की ‘सबूज साथी’ परियोजना के तहत मिलने वाली साइकिल की मांग करते हुये स्कूल मोड़ के समीप सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं के प्रदर्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 12:24 AM
रानीगंज : रानीगंज के सिआरसोल स्थित सिआरसोल हाई स्कूल में चलने वाले रानीगंज हिंदी बालिका विद्यालय की 10वीं की छात्राओं ने राज्य सरकार की ‘सबूज साथी’ परियोजना के तहत मिलने वाली साइकिल की मांग करते हुये स्कूल मोड़ के समीप सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्राओं के प्रदर्शन के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. खबर पाकर रानीगंज पुलिस वहां पहुंच गयी और छात्राओं को यह कहकर समझाया कि साइकिल के लिये वे विद्यालय में प्रदर्शन करें. राष्ट्रीय राजमार्ग इसके लिये उचित स्थान नहीं है. छात्राओं ने पुलिसकर्मियों की बात सुनने के बाद विद्यालय में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्राओं का कहना है कि 9वीं की छात्राओं को साइकिलें मिल चुकी हैं. 10वीं में पढने वाली 115 छात्राओं को साइकिल नहीं मिली है. दूसरी ओर, विद्यालय के भार प्राप्त गेस्ट टीचर भरत पांडे ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए विद्यालय की छात्राओं का रजिस्ट्रेशन बल्लवपुर रघुनाथचक हिंदी हाई विद्यालय से किया जाता है.
लेकिन रघुनाथचक विद्यालय से अब तक छात्राओं को साइकिल प्रदान किये जाने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. ऐसी स्थिति में छात्राओं को साइकिल प्रदान करने का विषय स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया पिछले वर्ष 10वीं की कुछ छात्राओं को साइकिल दी गई थी.
लेकिन इस वर्ष एक भी छात्रा को साइकिल नहीं मिलने से छात्रों में काफी रोष है.
दूसरी ओर, इस संबंध में वल्लभपुर रघुनाथचक हिंदी हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक सनोज रजक ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. विद्यालय में पिछले वर्ष तक छात्राएं परीक्षा दे रही थी. लेकिन इस वर्ष कहां परीक्षा देंगी, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. अतः साइकिल प्रदान किये जाने के विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version