अंडाल : कलयुगी श्रवण कुमार ने अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना फोन से सुनने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया. उसने अस्पताल तक जाने की जहमत तक नहीं जुटाई. घटना अंडाल थाना क्षेत्र के शीतलपुर डायमंड मोड़ की है. शीतलपुर निवासी बंधु चौहान ने बताया कि उसके घर में विधवा 62 वर्षीया पार्वती महतो किरायेदार के रूप में अपने पुत्र आशीष महतो के साथ कई सालों से रह रही थी.
अचानक 17 मई को उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना उसके पुत्र आशीष महतो को दी गयी. परंतु मां की बीमारी सुन फिर वह देखने तक नहीं आया. ब्लॉक मेडिकल चिकित्सक डॉ परितोष सोरेन ने बताया कि पार्वती विगत 17 मई से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है.
हाई प्रेशर होने के चलते तबीयत बिगड़ गयी थी. अभी वह ठीक है परंतु उसके घरवाले या उसके कोई भी सगा संबंधी उसे ले जाने के लिए नहीं आ रहे हैं. कई बार उसके पुत्र से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया परंतु कोई फायदा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी अंडाल प्रखंड पदाधिकारी को दी गयी है. अगर कोई निजी संस्था या कोई वृद्धाश्रम उसे आश्रय दें तो अतिउत्तम होगा. अंडाल प्रखंड पदाधिकारी रितिक हाजरा ने कहा कि चिकित्सक से इस संबंध में बातचीत कर उस महिला को ओल्ड होम में भेजने की व्यवस्था की जायेगी.