Advertisement
अब सीआइडी करेगी बैंक डकैती कांड की जांच
आसनसोल : इंडियन बैंक की आरके मिशन शाखा में 38 लाख रुपये की डकैती कांड की जांच का दायित्व आखिरकार अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के आदेश के बाद मामले के जांच अधिकारी व कन्यापुर पुलिस फांडी के प्रभारी विप्लब कुमार दे ने बुधवार को कांड से […]
आसनसोल : इंडियन बैंक की आरके मिशन शाखा में 38 लाख रुपये की डकैती कांड की जांच का दायित्व आखिरकार अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा के आदेश के बाद मामले के जांच अधिकारी व कन्यापुर पुलिस फांडी के प्रभारी विप्लब कुमार दे ने बुधवार को कांड से जुड़े सभी दस्तावेज सीआईडी अधिकारियों को सौप दिया. राज्य सरकार ने सीआईडी को मामला सौपने का निर्णय शुक्रवार को ले लिया था.
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर बुधवार को जांच अधिकारी ने मामले को सीआईडी को सौंप दिया. राज्य पुलिस के पास हर प्रकार की अपराध के निष्पादन के लिए सीआईडी की विशेष टीम मौजूद है. जिन्हें कुल दस सेक्शन में रखा गया है. जो अलग अलग अपराध के निष्पादन के लिए एक्सपर्ट है.
बैंक डकैती के मामले के लिए डीआरबीटी सेक्शन है. राज्य में कोई भी बड़ी बैंक डकैती होते ही यह टीम उस कांड को लेकर सक्रिय हो जाती है. कांड की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार उस मामले को इन्हें सौप देती है. इस सेक्शन के अधिकारी इस प्रकार के मामलों के उदभेदन के लिए अत्यधुनिक तकनीक से लैस है और उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है.
इंडियन बैंक में डकैती कांड के कुछ घंटे के अंदर ही सीआईडी दुर्गापुर की टीम बैंक में आकर अपनी जांच आरम्भ कर दी थी. दूसरे दिन सीआईडी कोलकाता की टीम यहां पहुंची और तकनीकी रूप से कांड की जांच की. कांड की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने यह मामला सीआईडी को सौंपने का निर्णय लिया. जिसके उपरान्त सीआईडी की टीम ने आसनसोल पहुंच कर मामले की जांच स्वतंत्र रूप से आरम्भ कर दी थी.
पुलिस आयुक्त के आदेश पर बुधवार को जांच अधिकारी ने कांड से जुड़े सभी दस्तावेज सीआईडी को सौप दिया. डकैती कांड को लेकर अभी तक पुलिस व सीआईडी को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. मामले की जांच को लेकर सीआईडी की टीम मंगलवार रात को लच्छीपुर गयी. रेड एरिया होने के कारण यहां अपराधियों का आना-जाना लगा रहता है. डकैती के पूर्व यह अपराधी क्या इस इलाके में आये थे या नहीं? अधिकारियों ने यह जानकारी हासिल करने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement