फांसी की मांग को लेकर आरएसएस ने निकाली रैली

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मंदेश्वर दुष्कर्म कांड में शामिल दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घटना के दोषी इरफान और आशिफ़ का पुतला दहन किया. इसके अलावा मेनगेट ओवर ब्रिज के इर्द-गिर्द हो रहे असामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:27 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मंदेश्वर दुष्कर्म कांड में शामिल दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घटना के दोषी इरफान और आशिफ़ का पुतला दहन किया. इसके अलावा मेनगेट ओवर ब्रिज के इर्द-गिर्द हो रहे असामाजिक कार्यों को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई.
संघ के पंकज गुप्ता, अरविंद प्रसाद आदि ने कहा कि मंदसौर दुष्कर्म की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये. दुर्गापुर के मेनगेट इलाके में ओवरब्रिज के ईद-गिर्द असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. अश्लील हरकत, अन्य आपराधिक घटनाएं होने की आशंका है. ओवर ब्रिज चढ़ने के समय जालीदार सीढीनुमा में बच्चियों से अश्लील हरकत होने की संभावना रहती है. प्रशासन को इस मामले में कड़ा कदम उठाना चाहिए ताकि असामाजिक क्रियाविधि पर अंकुश लगाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version