ग्रामीणों ने पुन: रोक दिया नारायणकुड़ी ओसीपी विस्तार का कार्य
रानीगंज : कुनुस्तोरिया एरिया अंतर्गत एगरा ग्राम पंचायत अधीन नारायणकुड़ी पैच के विस्तारीकरण का कार्य बुधवार से इसीएल प्रबंधन ने पुन: आरंभ किया लेकिन ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये फिर इसे रोक दिया. ग्रामीण तप्ती मंडल, मधउमितपती मंडल मधुमिता खान ने बताया कि मंगलवार की शाम इसीएल प्रबंधन के पांच लोग एगरा ग्रामीण स्थित […]
रानीगंज : कुनुस्तोरिया एरिया अंतर्गत एगरा ग्राम पंचायत अधीन नारायणकुड़ी पैच के विस्तारीकरण का कार्य बुधवार से इसीएल प्रबंधन ने पुन: आरंभ किया लेकिन ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये फिर इसे रोक दिया. ग्रामीण तप्ती मंडल, मधउमितपती मंडल मधुमिता खान ने बताया कि मंगलवार की शाम इसीएल प्रबंधन के पांच लोग एगरा ग्रामीण स्थित क्लब में आये थे.
उन्होंने ग्राम के युवकों को आश्वासन दिया कि जब तक ग्रामवासी नही चाहेंगे तब तक ग्राम के नजदीक ओसीपी नहीं की जायेगी. लेकिन बुधवार प्रातः अचानक इसीएल प्रबंधन ने ओसीपी के विस्तारीकरण के लिये जेसीबी तथा डंपर उतार दिये. महिलाओं ने बताया कि ओसीपी के विस्तारी का लगातार विरोध किया जा रहा है.
ओसीपी होने से गांव के एकमात्र तालाब का पानी सूख जा रहा है जबकि जीने से लेकर मरने तक की तमाम क्रियाएं इसी तालाब पर निर्भर है. चापाकल तथा कुएं का पानी भी सूख रहा है. नये तथा पुराने घरों में दरारें पड़ रही हैं. ब्लास्टिंग के कारण घर के बच्चे आतंकित हो जा रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुये किसी भी कीमत पर ग्राम के समीप ओसीपी का विस्तारी नहीं होने दिया जायेगा.
दूसरी ओर, मौके पर पहुंचे कुनुस्तोरिया एरिया के भूमि अधिग्रहण अधिकारी प्रवीण कुमार तथा एजेंट ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इस अंचल में ओसीपी की जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर ओसीपी करने से ग्रामीणों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. इसीएल प्रबंधन ने ओसीपी का कार्य शुरू किया था लेकिन ग्रामीणों ने पुन: विरोध कर दिया.
ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनके साथ समझौता करने के पश्चात ही ओसीपी का विस्तारीकरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि 25 जून से ही नारायणकुड़ी ओसीपी का उत्पादन बंद है. इसीएल प्रबंधन को रोजाना 80 लाख रूपये का नुकसान हो रहा है.