भरी दोपहरी वृद्ध की पेंशन की रकम छीन भागा अपराधी

अंडाल : अंडाल में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक राइडर अपराधी वृद्ध की पेंशन की रकम छीनकर फरार हो गया. पीड़ित वृद्ध ने अंडाल थाने में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिनदहाड़े हुयी घटना से निवासी भयभीत है. लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. घटना के संबंध में अंडाल पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:31 AM
अंडाल : अंडाल में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक राइडर अपराधी वृद्ध की पेंशन की रकम छीनकर फरार हो गया. पीड़ित वृद्ध ने अंडाल थाने में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिनदहाड़े हुयी घटना से निवासी भयभीत है. लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
घटना के संबंध में अंडाल पुलिस ने बताया कि अंडाल गांव निवासी गोराचांद गोराई बुधवार दोपहर अंडाल मोड़ स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन की रकम निकालने गये थे.
बैंक से पेंशन की रकम 4600 रूपये मिलने के बाद वे बस पकड़ने के लिये रोड पर आकर खड़े थे. इसी दौरान एक बाइक राइडर युवक उनके पास पहुंचा. उसने गांव तक छोड़ देने की बात कह गोराचांद को बाइक पर बैठा लिया. गोराचांद भी उसकी बातों में आ गये और उसकी बाइक पर बैठ गये. गुरूद्वारा पार होने के बाद बाइक राइडर ने गोराचांद को एक सुनसान जगह में उतार दिया और उनकी जेब से 4600 रूपये जबरन निकाल दुर्गापुर की ओर फरार हो गया. पीड़ित गोराचांद ने किसी तरह अंडाल थाने पहुंचकर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई.

Next Article

Exit mobile version