पुलिसकर्मी बन व्यवसायी से ठगी गले की चेन लेकर हुआ चंपत
दुर्गापुर : शहर के स्टेशन बाजार इलाके में एक ठगबाज दिनदहाड़े व्यवसायी के सोने की चेन लेकर चंपत हो गया. घटना की पूरी रिकार्डिंग इलाका स्थित एक मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके सहारे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी व्यवसायी […]
दुर्गापुर : शहर के स्टेशन बाजार इलाके में एक ठगबाज दिनदहाड़े व्यवसायी के सोने की चेन लेकर चंपत हो गया. घटना की पूरी रिकार्डिंग इलाका स्थित एक मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके सहारे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी व्यवसायी विकास साहा ट्रेन पकड़ने के लिए दुर्गापुर स्टेशन की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान पुलिस का परिचय देयकर एक युवक ने उनका रास्ता रोक दिया. युवक ने कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है. आप अपने गले मे पहनी चेन को कागज में लपेट बैग मे रख लें. उसके बाद युवक व्यवसायी से चेन लेकर कागज में लपेट कर बैग में रख कर चला गया. इधर थोड़ी दूर जाने के बाद व्यवसायी को कुछ शक होने पर उसने बैग में रखा कागज खोल कर देखा.
उसे बैग से केवल कागज ही प्राप्त हुआ. चेन उस कागज में लिपटी हुयी नहीं थी. व्यवसायी ने इसकी शिकायत कोकओवेन थाने में की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 15 मार्च को सिटी सेंटर इलाके में भी एक दंपति के साथ ठीक इसी प्रकार की घटना घटी थी.