आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत बीसी राय रोड से हैदराबाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चोरी के आरोप में एक महिला सहित दो व्यक्ति को गुरूवार को गिरफ्तार किया. दोनों किराये के मकान में यहां रह रहे थे. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक लाख रूपये नगद, आधा किलो सोने व चांदी के आभूषण बरामद किये. पुलिस इन दोनों को शुक्रवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश करेगी तथा ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी.
हैदराबाद पुलिस का कहना है कि दोनों शातिर अपराधी हैं तथा चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनकी तलाश काफी दिनों से हैदराबाद पुलिस कर रही थी. ठोस जानकारी मिलने के बाद इन्हें दबोचा गया. इनके पास से बरामद नगदी तथा सोन व चींदी के आभूषण चोरी के बताये गये हैं. पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है. उन्होंने बताया कि दोनों को शुक्रवार को आसनसोल महकमा कोर्ट के एसीजेएम के समक्षक पेश या जायेगा तथा उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हैदराबाद ले जाया जायेगा.