अपराध पर अंकुश के लिए जनता का सहयोग नितांत आवश्यक
रानीगंज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ छह, सात नंबर इलाके में बुधवार की शाम पुलिस तथा जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से स्थानीय न्यू स्टार क्लब ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी मोइनुल हक को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर न्यू […]
रानीगंज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ छह, सात नंबर इलाके में बुधवार की शाम पुलिस तथा जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से स्थानीय न्यू स्टार क्लब ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी मोइनुल हक को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर न्यू स्टार क्लब की ओर से राजेश पासवान, आलोक शर्मा, नौशाद आलम, राजा बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
प्रभारी मोइनुल हक ने मौके पर सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन राहगीर, वाहन चालकों के लिये सुरक्षा की गारंटी है. सदैव हेलमेट का प्रयोग करें. वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बातें न करें. कान में ईयरफोन लगाकर न रखें. ट्रैफिक नियमों को पालन करते हुए वाहनों के सटीक कागजात अपने पास अवश्य रखें.
इसके अलावा उन्होंने पुलिस तथा जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाये रखने की बात कहते हुये कहा कि एक समय था जब पुलिस को देख लोग भयभीत हो जाते थे. लेकिन आज परिस्थितियां बदल गयी हैं. पुलिस समाज में रहकर समाज के लोगों से मिलजुल कर समाज में बढ़ते अपराध को रोकने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस के इस कार्य में जनता का सहयोग भी नितांत आवश्यक है. इस अवसर पर अंचल के टीएमसी कार्यकर्ता सदन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
