दूल्हे के करीबी को खौलती कड़ाही में फेंक दिया

बर्दवान : पूर्व बर्दवान के कालना थाना अंतर्गत तेहट्ट में शादी समारोह में शराब के नशे में धुत्त दूल्हे के दो दोस्तों ने करीबी रिश्तेदार असित मुर्मू को गर्म भात की कढ़ाई में फेंक दिया. गंभीर हालत में उसे कालना सुपार स्पेशिलियटी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया. घटना के बाद दोनों शराबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 1:33 AM
बर्दवान : पूर्व बर्दवान के कालना थाना अंतर्गत तेहट्ट में शादी समारोह में शराब के नशे में धुत्त दूल्हे के दो दोस्तों ने करीबी रिश्तेदार असित मुर्मू को गर्म भात की कढ़ाई में फेंक दिया. गंभीर हालत में उसे कालना सुपार स्पेशिलियटी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया. घटना के बाद दोनों शराबी इलाके से फरार हैं. जानकारी के अनुसार असित ने शादी के दौरान शराब पीने पर एतराज जताया था. इसी से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

Next Article

Exit mobile version