आसनसोल : केएनयू के अधिसंख्य कॉलेजों में नामांकन पूरा

आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक स्तरीय पाठयक्रम के लिए दाखिला अब अंतिम चरणों में है. यूनिवर्सिटी के अधीन स्थित कॉलेजों में कई चरणों में कट ऑफ मार्क्स में गिरावट किये जाने से कॉलेजों में दाखिलों के लिए स्टूडेंटस के बीच होड़ लग गयी है. कॉलेजों में रिक्त सीटों से कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 11:43 PM
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक स्तरीय पाठयक्रम के लिए दाखिला अब अंतिम चरणों में है. यूनिवर्सिटी के अधीन स्थित कॉलेजों में कई चरणों में कट ऑफ मार्क्स में गिरावट किये जाने से कॉलेजों में दाखिलों के लिए स्टूडेंटस के बीच होड़ लग गयी है. कॉलेजों में रिक्त सीटों से कई गुना ज्यादा स्टूडेंटस दाखिले के लिए अपने अभिभावकों के साथ पहुंच रहे हैं.
यूनिवर्सिटी के अधीन कॉलेजों में से देशबंधु कॉलेज में कला, वाणिज्य तथा विज्ञान के प्रोग्राम एवं ऑनर्स के स्नातकस्तरिय पाठयक्रम में गुरूवार तक 44.7 प्रतिशत सीटों पर दाखिला पूरा कर लिया गया.
रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के विभिन्न पाठयक्रमों में 53 फीसदी सीटों पर दाखिला पूरा किया गया. दुर्गापुर वूमेंस कॉलेज के विभिन्न संकायों के लिए 51.52 प्रतिशत सीटों पर, टीडीबी कॉलेज रानीगंज के ऑनर्स की अधिकतम सीटों पर दाखिले पूरे कर लिये गये हैं. बीबी कॉलेज की चार शिफ्टों डे, मार्निंग, इवनिंग और हिंदी शिफ्ट के ऑनर्स एवं प्रोग्राम कोर्स के अधिकतम सीटों पर दाखिला पूरा कर लिया गया है.
माईकल मधुसुदन मेमोरियल कॉलेज के विभिन्न कोर्सों के लिए 58 प्रतिशत सीटों पर दाखिला लिया जा चुका है. बीसी कॉलेज आसनसोल के 70 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हुआ है. आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के ऑनर्स के शत प्रतिशित सीटों पर दाखिला पूरा कर लिया गया है.
प्रोग्राम कोर्स अंतर्गत सोशियोलॉजी एवं फिलोस्फी के कुछ सीटों पर दाखिला लिया जायेगा.
यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने कहा कि सभी कॉलेजों में ऑनलाईन पद्धति से पारदर्शिता बरतते हुए दाखिला लिया जा रहा है. कॉलेजों की खाली सीटों पर जल्द ही दाखिला पूरा करने के लिए निर्देश भेजे गये हैं.
सभी कॉलेजों में दाखिला पूरा कर लिये जाने के बाद बैठक आयोजित कर नये सेशन के कक्षा की तिथि निर्धारित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version