निगम अभियंताओं को होगा शो-कॉज

आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय के एक्सक्यूटिव हॉल में अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल की अध्यक्षता में आसनसोल नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता उज्जवल बनर्जी, सहायक अभियंता सुकुमार दे, सहायक अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 12:31 AM
आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय के एक्सक्यूटिव हॉल में अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल की अध्यक्षता में आसनसोल नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता उज्जवल बनर्जी, सहायक अभियंता सुकुमार दे, सहायक अभियंता अचिंत बारूई, सहायक अभियंता धनंजय घोष आदि उपस्थित थे. बैठक में निगम अंतर्गत वार्डों में 50 लाख की लागत से चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गयी.
निगम आयुक्त श्री अली ने प्रत्येक वार्ड में 50 लाख की लागत से किये जा रहे विकास कार्यों सडक निर्माण, ड्रेन निर्माण, भवन निर्माण, जर्जर सडकों का निर्माण, पेय जल को लेकर किये जा रहे वाटर रिजर्वरों के निर्माण की स्थिति, बीएनआर स्थित रविंद्र भवन में चल रहे निर्माण कार्यों का अपडेट लिया. उन्होने निर्माण कार्यों में चल रहे देर के लिए विभागीय इंजीनियरों को सतर्क करते हुए निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने की सख्त चेतावनी दी. उन्होंने इंजीनियरों से निर्माण स्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्यों का जायजा लेने, निर्माण कार्य का मुआयना करने, नजर रखने, निर्माण में उपयोग किये जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया. नगर निगम के दसों बोरो में कार्यरत इंजीनियरों से निर्माण कार्य के इस्टिमेट को सही ढंग से बनाने व निर्माण स्थलों का नियमित अंतराल पर परिदर्शन करने का निर्देश दिया.
नगर निगम के बोरो नंबर एक और दो अंतर्गत कई निर्माण कार्यों को समय से पूरा न किये जाने को लेकर विभागीय इंजीनियरों को कारण बताने और जुलाई माह के अंत तक सभी संबंधित निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. नगर निगम अंतर्गत सरकारी जमीन पर होने वाले अवैध निर्माण के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बोरो इंजीनियरों को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर धडल्ले से चल रहे आवास और दुकान निर्माण पर कड़ी नजर रखी जाये.
जबरन निर्माण कार्य किये जाने वालों के खिलाफ कानूनी व विभागिय कार्रवाई के साथ साथ निकटवर्ती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. उन्होंने कहा कि निगम अंतर्गत कहीं भी सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. वार्डों में सडक, रिजर्वर, सडकों की मरम्मत आदि अपूर्ण कार्यों को तय समय के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version