दुर्गापुर : गर्मी की तेज धूप से परेशान हर कोई मानसून का इंतजार बड़ी शिद्दत के साथ करता है. आसमान से बरसते ठंडे पानी से मिलने वाला सुकून हर किसी की चाहत होती है. गर्मी से परेशान लोग बरसात का मौसम आते ही खुश हो जाते हैं. बारिश में भीगने का अपना आनंद है, इसलिए कई लोगों के लिए मानसून किसी उत्सव या किसी त्योहार से कम नहीं है. लेकिन मानसून अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लेकर आता है.
बारिश का मौसम शुरू होते ही वायरल बुखार का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बदलते मौसम में बुखार फैलाने वाली बैक्टीरिया और वायरस बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं. बरसात में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाने से, हवा में नमी की वजह से, गंदगी आदि के बढ़ जाने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. सर्दी-जुकाम, बुखार, डेंगू, मलेरिया आदि इस मौसम में होने वाली आम बीमारियां हैं, जिनसे बचाव करने में जरा सी भी असावधानी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है.
शिल्पांचल दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके मे स्थित सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों और नर्सिंग होमों में इन दिनों सिरदर्द, बदनदर्द, शरीर पर दाने और हैपेटाइटिस आदि से प्रभावित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के चिकित्सक डॉ एसडी ओझा ने बताया कि इस मौसम में बुखार का खतरा उन लोगों को सबसे ज्यादा होता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. इस मौसम में नमी बढ़ जाती है, जिससे इंफेक्शन और पेट से जुड़े रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में बच्चों को हेल्दी डाइट के साथ इन समस्यांओं से बचाना मां के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता.