19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली समाज के उत्थान में भानुभक्त की भूमिका अहम

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर सृजनी सभागार में भानुभक्त समिति दुर्गापुर ने आदिगुरू भानुभक्त की 204वीं जयंती पर वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं बुजुर्गों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल, स्कूल प्राचार्य डॉक्टर […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर सृजनी सभागार में भानुभक्त समिति दुर्गापुर ने आदिगुरू भानुभक्त की 204वीं जयंती पर वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं बुजुर्गों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया.

मौके पर दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा केंद्र के विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल, स्कूल प्राचार्य डॉक्टर कलीमुल हक, पार्षद मौनी दास गुप्ता एवं डीएसपी अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत आदिगुरू भानुभक्त के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल ने कहा कि भानुभक्त नेपाली समाज के उत्थान के लिए संघर्षरत थे.

अपनी लेखनी एवं विचारधारा से नेपाली समाज को विकसित करने में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समिति की ओर से जयंती पर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन प्रशंसनीय कदम है. संस्था के अध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा, सचिव राजूप्रधान, चेयरमैन बसंत अधिकारी ने बताया कि पिछले छह वर्षों से दुर्गापुर में समिति भानुभक्त की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

भानु भक्ति के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाना ही समिति का उद्देश्य है. कार्यक्रम के दौरान सिक्किम एवं नेपाल से आये अतिथि कलाकारों ने रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें