तृणमूल शासन में हर वर्ग का हो रहा विकास

दुर्गापुर : 21 जुलाई कोलकाता में होने वाली शहीद सभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैलियां निकाली जा रही है तथा सभाएं आयोजित की जा रही हैं. शनिवार देर शाम शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट बजरंगबली मंदिर संलग्न रिवरसाइड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 12:43 AM
दुर्गापुर : 21 जुलाई कोलकाता में होने वाली शहीद सभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैलियां निकाली जा रही है तथा सभाएं आयोजित की जा रही हैं. शनिवार देर शाम शहर के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत मेनगेट बजरंगबली मंदिर संलग्न रिवरसाइड इलाके में सभा का आयोजन किया गया.
यहां काफी संख्या में लोग शामिल हुये. सभा शुरू होने के पहले इलाके में रैली निकाली गई, जो मेनगेट के विभिन्न इलाकों से होकर सभास्थल पहुंची. सभा में मुख्य तौर से एमआईसी सह पार्षद धर्मेंद्र यादव, असीमा चक्रवर्ती, रवींद्र राम इत्यादि कई लोग उपस्थित थे. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शहीद दिवस के जरिये लोगों को एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस को मजबूती प्रदान करना है.
शहर के लोगों को 21 जुलाई शहीद दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में कोलकाता में उपस्थिति दर्ज करनी होगी. तृणमूल के शासनकाल में हर वर्ग का विकास हो रहा है. लोगों को भी सरकार के विकास कार्य का समर्थन कर सहयोग करना चाहिये. मौके पर समाज सेवी रामकेवल पंडित, विप्लव विश्वास ,देवाशीष आचार्य आदि कई लोग उपस्थित थे.