11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल में शीर्ष सिविल सर्विस की तैयारी संभव

आसनसोल : कुमारपुर में एमविशन सिविल सर्विस एकेडमी का उदघाटन श्रम, विधि व न्याय सह पीएचईडी मंत्री मलय घटक ने किया. एकेडमी के नवनिर्मित क्लासरूम का मुआयना किया और स्टूडेंटस के लिए बनाये गये क्लासरूम व ढांचागत व्यवस्था की सराहना की. एकेडमी की अध्यक्ष शुभ्रा पॉल, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सहायक महाप्रबंधक रितू राज […]

आसनसोल : कुमारपुर में एमविशन सिविल सर्विस एकेडमी का उदघाटन श्रम, विधि व न्याय सह पीएचईडी मंत्री मलय घटक ने किया. एकेडमी के नवनिर्मित क्लासरूम का मुआयना किया और स्टूडेंटस के लिए बनाये गये क्लासरूम व ढांचागत व्यवस्था की सराहना की. एकेडमी की अध्यक्ष शुभ्रा पॉल, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सहायक महाप्रबंधक रितू राज कृष्ण, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद कल्याण दासगुप्ता आदि उपस्थित थे. अध्यक्ष सुश्री पॉल ने स्वागत किया.
मंत्री श्री घटक ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि छोटे से शहर आसनसोल के उच्चांकाक्षी मेधावी स्टूडेंटसों को अब देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सर्विस की तैयारी करने के लिए राज्य से बाहर दिल्ली आदि शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने एकेडमी की अध्यक्ष शुभ्रा पॉल को आसनसोल के युवाओं को प्रशासनिक सर्विस जैसे सम्मानीय एवं गरिमापूर्ण नौकरियों की तैयारी आसनसोल में ही रह कर करने का सुनहरा अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर की नौकरियों की परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होती है. परंतु बंगाल में पिछले 34 वर्षों में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण राज्य के स्टूडेंटस की पकड़ अंग्रेजी में कमजोर होती चली गयी. परिणामस्वरूप देश की प्रशासनिक नौकरियों यथा -आइएएस, आइपीएस जैसे परीक्षाओं में बंगाल के स्टूडेंटस पिछडते चले गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में सात वर्षों में राज्य में 22 यूनिवर्सिटी खोले गये. आसनसोल में काजी नजरूल यूनिवर्सिटी खोले जाने के बाद से अब आसनसोल के स्टूडेंटस को उच्च शिक्षा के लिए बर्दवान व दूर नहीं जाना पडता है.
अध्यक्ष शुभ्रा पॉल ने कहा कि आसनसोल के स्टूडेंटस में भरपूर प्रतिभा होने के बावजूद संशाधनों, आर्थिक व अन्य कारणों से वे सिविल सर्विस की तैयारी कर पाने में असमर्थ थे. स्टूडेंटस आइएएस, आइपीएस की तैयारी कर सफल हो कर देश में आसनसोल का नाम रौशन करेंगे.
एकेडमी हेड प्रदीप मोहन ने कहा कि लक्ष्य आसनसोल व इससे सटे शहरों- पुरूलिया, बांकुडा, विरभूम व अन्य शहरों के मेधावी स्टूडेंटस को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने का मंच देना है. एकेडमी में दिल्ली से योग्य, अनुभवी व कुशल प्रशिक्षित शिक्षक आइएएस, आइपीएस व अन्य नौकरियों का प्रशिक्षण देंगे. 18 जूलाई से कक्षाएं आरंभ होंगी.
दस माह के पाठयक्रम में स्टडी मेटेरियल, नोटस, जेनेरल स्टडीज, निबंध लेखन, टेक्सट, टेस्ट सीरिज, इंटरव्यू, प्रिलिमिनरी व मेंस परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी. मेधावी स्टूडेंटस को स्कॉलरशीप व एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व जरूरतमंद स्टूडेंटसों को फी में 10 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें