पानी नहीं, छात्राओं ने जड़ा ताला

हल्दिया : पिछले एक महीने से पानी का नल खराब होने पर स्कूल के मेन गेट पर स्कूल की ही छात्राओं ने ताला लगा दिया. घटना पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा के हरिनभाषा निवेदिता बालिका शिक्षानिकेतन की है. स्कूल की छात्राओं के लिए एक होस्टल है. वहां करीब 150 छात्राएं रहती हैं. होस्टल में एक सबमर्सिबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 12:42 AM
हल्दिया : पिछले एक महीने से पानी का नल खराब होने पर स्कूल के मेन गेट पर स्कूल की ही छात्राओं ने ताला लगा दिया. घटना पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा के हरिनभाषा निवेदिता बालिका शिक्षानिकेतन की है. स्कूल की छात्राओं के लिए एक होस्टल है. वहां करीब 150 छात्राएं रहती हैं. होस्टल में एक सबमर्सिबल व एक पेयजल का नल है. आरोप है कि सबमर्सिबल एक महीने से खराब है. आरोप यह भी है कि होस्टल प्रबंधन ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है.
प्रधान शिक्षिका से शिकायत करने पर भी लाभ न हुआ. गत शनिवार को नल भी खराब हो गया. सोमवार को नल ठीक करने का आश्वासन दिया गया. होस्टल की छात्राओं को करीब एक किलोमीटर दूर नल से पानी लाना पड़ रहा है. आरोप है कि रास्ते में उन्हें कटुक्तियों का सामना भी करना पड़ रहा है. मंगलवार को स्कूल के मेनगेट पर छात्राओं ने ताला लगा दिया. इसके बाद स्थानीय लोग व ग्राम पंचायत के सदस्य वहां पहुंचे.
पंचायत सदस्य मामनी दोलुई ने कहा कि छात्राओं की शिकायत सही है. स्कूल में नियमित क्लास न होने का भी आरोप है. स्कूल की प्रधान शिक्षिका निवेदिता भंज ने कहा कि यांत्रिक समस्या हो सकती है. शनिवार को नल खराब होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत प्रधान और ब्लॉक विकास अधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी. सोमवार को ठीक करने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बाद सुबह स्कूल में आकर उन्होंने यह प्रदर्शन देखा. बाद में प्रधान शिक्षिका द्वारा नल मरम्मत का आश्वासन देने पर ताला खोला गया.

Next Article

Exit mobile version